मनोरंजन

​जहर खाने से पहले की मस्तमौला सपना चौधरी की जिंदगी – तस्वीरों में अनोखा सच

सपना चौधरी एक कलाकार है.

ऐसी कलाकार जिसके गाने और नृत्य देखने हजारों लोग आते हैं. जिस गाँव में सपना अपना कार्यक्रम करती है वह गाँव खुद को भाग्यशाली समझता है और उस दिन गाँव रंगीन हो जाता है.

अब आप ही बताइए कि क्या ऐसे कलाकार को अपशब्द बोलने चाहिए जो हजारो-लाखों लोगों का मनोरंजन कर रहा है?

सपना चौधरी  ने जहर खाया क्योकि लोग इसे गाली देते हैं. लेकिन सच यह है कि लोग सपना की कला के दीवाने हैं इसलिए सपना इस तरह का नृत्य करती है और इस तरह के गीत गाती है.

तो आज हम आपको सपना चौधरी की ऐसी जिंदगी दिखाने वाले हैं जो शायद आपने अभी तक ना देखी हो-

1. सपना चौधरी हरियाणा की देशी सिंगर और नृत्य कलाकार हैं. सपना को इतनी ख्याति तब मिली जब सपना अपनी आवाज में रागनी पेश करने लगी और उन पर डांस करके लोगों का मनोरंजन करने लगी थीं.

2. सपना चौधरी अभी खबरों में इसलिए हैं क्योकि कुछ ही दिन पहले इस कलाकार ने जहर खाकर, अपनी जान लेने की कोशिश की थी. सपना ने जहर इसलिए खाया है क्योकि लोग इनको गन्दी-गन्दी गालियाँ देने लगे थे.

3. सपना के बैकग्राउंड पर नजर डाली जाये तो वह हरियाणा के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. यह रोहतक में पली हैं और वर्तमान में नजफ़गढ़ में रहती हैं. वैसे सपना का जन्म स्थल उत्तर प्रदेश है.

4. इनको असली प्रसिद्धी YOUTUBE से प्राप्त हुई है. जब सपना ने अपनी एक रागनी यहाँ पर अपलोड की तो इनको यहाँ लाखों लोगों ने पसंद किया था.

5. हाल ही में सपना के जहर खाने से पहले इनके ऊपर एक एफआईआर लिखी गयी थी. जिसमें बताया गया है कि सपना ने अपनी एक रागनी के अन्दर दलितों को अपशब्द कहे हैं. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की गयी थी. सपना का कहना था कि यह रागनी काफी पुरानी है और इसको किसी और ने लिखा था. यह तो हरियाणा की लोग रागनी है. इसलिए केस मुझ नहीं बल्कि औरों पर भी दर्ज हो.

6. सपना को पिछले कुछ दिनों से दुःख इस बात का भी था कि एक कलाकार ने अपनी कम्पनी का काफी साथ दिया और उसको धन कमाकर दिया लेकिन केस दर्ज होते ही इनकी कम्पनी ने इससे मुंह फेर लिया था. इस बुरे वक़्त में सपना के चाहने वालों ने भी सपना का साथ छोड़ दिया था.

7. सच बात तो यह है कि सपना से लोग आज इस लिए जल रहे हैं क्योकि सपना ने बहुत ही थोड़े समय में अधिक तरक्की की है. आज सपना के चाहने वालों की संख्या लाखों में पहुच गयी हैं.

8. सूत्र यह भी बता रहे हैं कि सपना अब अकेलेपन के अवसाद से भी घिरी रहने लगी हैं. इंसान का एक समय ऐसा आता है जब पैसे के बाद हम अपनों को खोजते हैं लेकिन सपना के पास अपना कोई नहीं रहा है.

9. सच यह है कि सपना चौधरी अपने पिता की मौत के बाद से ही स्टेज शो कर रही हैं. इनके पिता की मौत तब हुई थी जब सपना मात्र 12 साल की थी और तभी से सपना स्टेज शो कर रही हैं. बड़ी बात यह है कि सपना ने अपने दम पर अपनी बड़ी बहन की शादी की थी, जो सपना के बलिदान को दर्शाता है.

10. सपना आज अकेले अपनी लड़ाई लड़ रही हैं. सपना को कोई वेश्या बोलता है तो कोई रंडी लेकिन सपना की गलती बस यही है कि सपना सलमान खान नहीं हैं. अन्यथा आज सपना को जहर खाने की जरूरत नहीं होती.

तो सपना चौधरी की इस दर्दनाक कहानी को पढ़कर, क्या आप अब भी सपना के साथ नहीं खड़े होंगे? असल में सपना एक कलाकार है और सपना को बस न्याय चाहिए.

सपना चौधरी अपनी गलती के लिए माफ़ी मांग चुकी हैं और शायद हम सभी को भी सपना को माफ़ी दे देनी चाहिए.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago