10. सपना आज अकेले अपनी लड़ाई लड़ रही हैं. सपना को कोई वेश्या बोलता है तो कोई रंडी लेकिन सपना की गलती बस यही है कि सपना सलमान खान नहीं हैं. अन्यथा आज सपना को जहर खाने की जरूरत नहीं होती.
तो सपना चौधरी की इस दर्दनाक कहानी को पढ़कर, क्या आप अब भी सपना के साथ नहीं खड़े होंगे? असल में सपना एक कलाकार है और सपना को बस न्याय चाहिए.
सपना चौधरी अपनी गलती के लिए माफ़ी मांग चुकी हैं और शायद हम सभी को भी सपना को माफ़ी दे देनी चाहिए.