आज संजय दत्त अपनी सजा पूरी करके जेल से रिहा हो गए है.
मतलब अब ना ही कोई कानून झन्झट ना ही कोर्ट कचहरी जेल और ना ही कोई परेशानी. मुंबई धमकों के दौरान गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने के आरोप में संजय को 5 साल की जेल हुई थी. आज उनकी सजा पूरी हो गयी है और पुणे की येरेवाडा जेल से निकल कर वो मुंबई आ रहे है.
संजय दत्त का जीवन हमेशा उतार चढ़ाव से भरा रहा है. माँ नर्गिस की मौत, ड्रग्स, शादी टूटना, मुंबई धमाके, जेल.
लेकिन संजय की सबसे काबिल ए तारीफ बात ये है कि उन्होंने हर समस्या, हर चुनौती का सामना किया और विजेता बनें.
चाहे जितने भी उतार चढ़ाव आयें संजय ने हार नहीं मानी. संजय दत्त की दूसरी सबसे अच्छी बात ये है कि उन्होंने कभी अपनी कमियों और गलतियों को छुपाया नहीं.
आज आपको दिखाते है संजय दत्त के कुछ अलग अंदाज़
जिंदगी जीने का मज़ा तब आता है… जब मौत की उँगलियाँ थामकर भगा जाए.
-आतिश
तकदीर तेरी छुट्टी पे है, मौत तेरे सर पर है…. लेकिन बातें ऐसी करता है, जैसे जिंदगी तेरे बिस्तर पर है.
-मुसाफिर
वो बाहर कजुअल्टी में कोई मरने की हालत में रहा…. तो उसको फॉर्म भरना ज़रूरी है क्या ? और अगर वो फॉर्म भरते भरते मर गया तो…. उसका जिम्मेदार कौन होगा
– मुन्नाभाई MBBS
तुम लोगों के भेजे में बात तो जाती नहीं है… सिर्फ गोली जाती है
– शूटआउट एट लोखंडवाला
कॉमेडी तो अभी शुरू की है बेटा, एक्शन तो मैं 10 साल से करता आ रहा हूँ
-आल द बेस्ट
दुनिया साली जलती है-जब तकदीर चलती है.
-लक
ना मोह, ना माया, ना ममता, ना बंधन… बस आनंद ही आनंद
-अग्निपथ
देश तो अपना हो गया है… लेकिन लोग पराये हो गए है.
-लगे रहो मुन्ना भाई
दुनिया में लोग अच्छे या बुरे नहीं होते… बस समझदार और चु*ये होते है.
-डिपार्टमेंट
शराफत की किताब में मुझे खलनायक कहते है.
-खलनायक
ये थे संजय दत्त या कहें संजू बाबा के 10 अलग अंदाज़.
तो कौनसा था इनमें से आपका पसंदीदा संवाद?
आप भी कमेंट्स में बताइए समजू बाबा के कुछ प्रसिद्द डायलॉग्स.
अब तो संजय जेल से हमेशा के लिए रिहा हो चुके है बस अब इंतज़ार है उनकी नयी फिल्मों का और एक बार फिर उनके अनूठे अंदाज़ को बड़े परदे पर देखने का.
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…