भारत का इतिहास हमेशा ही रहस्य और आश्चर्य से भरपूर रहा हैं.
जब अखंड भारत में मोर्य वंश का शासन था तो वही समय भारत का स्वर्णिम दौर रहा था.
भारत को उसी समय “सोने की चिड़िया” के नाम से पुकारा जाता था. मोर्य वंश की नीवं रखने वाले ‘सम्राट चन्द्र गुप्त’ के बाद अगर कोई तेजस्वी सम्राट हुए थे तो वो थे सम्राट अशोक.