बॉलीवुड

अभिनेता सलमान खान के जानी दुश्मन हैं बॉलीवुड के ये एक्टर्स !

सलमान खान के दुश्मन – बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान का नाम इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार है. सलमान खान की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती हैं.

सलमान के पास बड़ी से बड़ी फैन फॉलोइंग है और जितनी बड़ी लिस्ट उनके चाहनेवालों की है उतनी ही बड़ी लिस्ट है उनके दुश्मनों की भी है.

आज हम आपको बताएंगे सलमान खान के दुश्मन – ये सलमान खान के दुश्मन किस तरह से सलमान खान के बिंदास और दबंग अंदाज के चलते बॉलीवुड में हो गए.

सलमान खान के दुश्मन – 

1 – संजय दत्त

संजय दत्त और सलमान खान की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी लेकिन जैसे ही संजय जेल से सजा काटकर बाहर आए वैसे ही इन दोनों दोस्तों के बीच दरार की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं.

संजय दत्त और सलमान के बीच दरार तब और भी ज्यादा बढ़ गई जब ये खबर आई कि संजय की बायोपिक में रणबीर कपूर लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

2 – रणबीर कपूर

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि सलमान और रणबीर कपूर के बीच काफी समय से कोल्ड वॉर चल रहा है. दोनों की इस दुश्मनी की वजह कैटरीना कैफ को माना जाता है.

कैटरीना पहले सलमान की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं लेकिन रणबीर ने कैटरीना को सलमान से चुरा लिया. जिसकी वजह से दोनों के बीच दुश्मनी पैदा हो गई.

हालांकि इससे पहले भी जब रणबीर कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाले थे तब एक पार्टी के दौरान सलमान ने सरेआम रणबीर कपूर को चांटा मार दिया था. जिसके बाद सलमान की इस हरकत के लिए उनके पिता सलीम खान को ऋषि कपूर से मांफी मांगनी पड़ी थी.

3 – अरिजीत सिंह

जब सलमान खान एक अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे थे तब सिंगर अरिजीत सिंह को ‘आशिकी-2’ के लिए बतौर बेस्ट सिंगर नॉमिनेट किया गया था. कहा जाता है कि जब अरिजीत का नाम अनाउंस हुआ तब वो सो रहे थे. जब उन्हें किसी ने जगाया तो वो कैजुअल शर्ट और चप्पल पहनकर ही स्टेज पर पहुंच गए.

सलमान को अरिजीत का ये रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया और जब सलमान ने उनसे पूछा कि क्या आप सो रहे थे तो अरिजीत ने जवाब दिया कि आप लोगों ने सुला दिया.

बस अरिजीत की यही गलती उनपर भारी पड़ गई और इस गलती के लिए उन्हें सलमान से सरेआम माफी मांगनी पड़ी. लेकिन सलमान ने अरिजीत को उनके लिए गाने से बैन कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म ‘सुल्तान’ से अरिजीत का गाना भी हटवा दिया था.

4 – शाहरुख खान

सलमान और शाहरुख खान की दोस्ती तो बॉलीवुड की सबसे खास दोस्ती मानी जाती थी. लेकिन इस दोस्ती में भी दुश्मनी हावी हो गई. बताया जाता है कि कैटरीना की बर्थडे पार्टी पर सलमान और शाहरुख की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई.

बताया जाता है कि इस मौके पर शाहरुख ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय का मजाक उड़ाया था, जो सलमान खान को रास नहीं आया और दोनों खान्स एक-दूसरे को मारने पर उतर आए थे. हालांकि बाद में सलीम खान ने भी यह कहा था कि अब सलमान और शाहरुख कभी दोस्त नहीं बन सकते.

5 – संजय लीला भंसाली

संजय लीला भंसाली जब अपनी पहली फिल्म ‘खामोशी’ बना रहे थे तब सलमान ने इस फिल्म में काम करके उनकी मदद की. इसके बाद ‘हम दिल दे चुके सनम’ में सलमान ने काम किया इतना ही नहीं उन्होंने रणबीर और सोनम को लॉन्च करने के लिए ‘सांवरिया’ में कैमियो रोल करके संजय लीला भंसाली की मदद की.

लेकिन दोनों की इस दोस्ती में दुश्मनी की दीवार तब खड़ी हुई जब सलमान ने संजय लीला भंसाली को ‘द प्रेस्टीज’ नाम की एक डीवीडी दी क्योंकि दोनों इस फिल्म का रिमेक प्लान कर रहे थे.

लेकिन जब इसके रिमेक ‘गुजारिश’ फिल्म के लिए भंसाली ने रितिक को अप्रोच किया तब सलमान ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया और तभी से भंसाली बन गए सलमान के दुश्मन.

6 – विवके ऑबेरॉय

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय की दुश्मनी से भला कौन अंजान है. सलमान और विवेक की दुश्मनी किसी बॉलीवुड लव ट्राएंगल की स्क्रिप्ट से कम नहीं है.

सलमान और ऐश्वर्या एक-दूसरे के साथ कमिटेड रिलेशनशिप में थे लेकिन ऐश्वर्या और सलमान के बीच की अनबन का फायदा उठाते हुए विवेक ऐश्वर्या के करीब आने लगे.

ऐश्वर्या और विवेक की बढ़ती नजदीकियां सलमान को रास नहीं आई और उन्होंने विवेक को कई बार ऐश्वर्या से ना सिर्फ दूर रहने के लिए धमकाया बल्कि विवेक का फिल्मी करियर भी तबाह कर दिया.

7 – जॉन अब्राहम

साल 2006 में सलमान और जॉन अब्राहम के बीच अनबन की खबरें सुनने को मिली थी. कहा जा रहा था कि जॉन अब्राहम ने पेमेंट के इश्यू को लेकर एक शो करने से इंकार कर दिया था जो सलमान को पसंद नहीं आया. हालांकि इसके बाद से दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे से बात तक नहीं की.

8 – सरोज खान

जब सलमान खान फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ में आमिर खान के साथ काम कर रहे थे तब उन्होंने सरोज खान को फटकार लगाई थी.

सलमान को लगा कि इस फिल्म के सॉन्ग ‘ये रात और ये दूरी’ में सरोज ने आमिर को स्पेशल अटेंशन दिया है और इसके चलते आमिर के मूव्स के सामने सलमान के मूव्स फीके पड़ गए. बताया जाता है कि तब से लेकर अब तक सरोज खान और सलमान खान ने कभी साथ काम नहीं किया.

ये है सलमान खान के दुश्मन – सलमान का ये दबंग अंदाज उनके फिल्मी करियर के शुरूआती दिनों से ही रहा है और इसी गुस्सैल रवैए के चलते आज बॉलीवुड में उनके कई सारे दुश्मन हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

6 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

6 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

6 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

6 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

6 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

6 years ago