5. कटरीना कैफ
अब जब कैटरीना कैफ फिल्मों में आईं तो सलमान की जिंदगी में एक बार फिर से बहार आई. कुछ 5 सालों तक दोनों का अफेयर चला और जब साल 2010 में दोनों अलग हुए तो तब भी सलमान खान वर्जिन ही थे. वर्जिन सलमान खान वैसे कटरीना कैफ को लेकर चिंतित काफी रहते थे.
अब ऐसे में आप ही बताइए कि क्या कोई व्यक्ति जो विश्व की इन 5 सबसे खूबसूरत हसीनाओं के साथ रहता है और वह फिर भी बोलता है कि वो वर्जिन है तो कोई यकीन कर पायेगा क्या? सलमान आज भी वर्जिन हैं, इस बात पर आप कितना यकीन करते हैं हमें कमेन्ट बॉक्स के जरिये आप जरुर बतायें.
अब ऐसे में आप ही बताइए कि सलमान खान की वर्जिनिटी बाख सकती है ? क्या कोई व्यक्ति जो विश्व की इन 5 सबसे खूबसूरत हसीनाओं के साथ रहता है और वह फिर भी बोलता है कि वो वर्जिन है तो कोई यकीन कर पायेगा क्या? सलमान खान की वर्जिनिटी आज भी बरकरार हैं, इस बात पर आप कितना यकीन करते हैं हमें कमेन्ट बॉक्स के जरिये आप जरुर बतायें.