सलमान खान जल्द ही कॉफ़ी विथ करण में अपने भाइयों के साथ नजर आने वाले हैं.
सलमान और उनके भाइयों का यह एपिसोड इस बार काफी टीआरपी लेने वाला है. वैसे आपको बता दें कि इस शो में सलमान खान ने खुद को वर्जिन बताया है. सलमान खान की वर्जिनिटी वैसे सालों से पवित्र बनी हुई है और उनके रिश्ते विश्व को सबसे हसीन औरतों के साथ रह चुके हैं.
तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि सलमान इन महिलाओं के साथ रिश्ते में रहकर, आखिर कैसे वर्जिन रह सकते हैं-
सलमान खान की वर्जिनिटी –
1. संगीता बिजलानी
साल 1980 की मिस इंडिया रहने वाली महिला संगीता बिजलानी को भला कौन नहीं जानता है. वैसे उस समय में संगीता के साथ अफेयर होने से सलमान खान को सभी जानने लगे थे. अब जवानी के दिनों में सलमान खान का यह अफेयर था तो आखिर कैसे उन्होंने खुद को कण्ट्रोल किया होगा.
2. सोमी अली
संगीता चली गयीं तो उनकी जिंदगी में सोमी अली आई थी. यह दौर कुछ 90 का था और तब सलमान शराब के आदि हो गये थे. सोमी अली जो एक पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस थीं लेकिन सलमान शराब के नशे में ना जाने कैसे खुद को काबू में तब रख पाते थे.
3. ऐश्वर्या राय
सलमान का तीसरा सच्चा प्यार ऐश्वर्या राय रही हैं. साल 1999 में जब दोनों ने हम दिल दे चुके सनम में काम किया तो दोनों को असलियत में प्यार हो गया था. वैसे यह प्यार सलमान के लिए एक दीवानगी भी था. दीवानगी भी इस कदर थी कि ऐश्वर्या के माता-पिता को सलमान खान के खिलाफ एफआईआर तक लिखवानी पड़ी थी. सलमान किस चीज के लिए इतना पागल थे यह कोई नहीं जान पाया है.
4. स्नेहा उल्लाल
स्नेहा सलमान खान का चौथा प्यार इसलिए बन पाई क्योकि वह ऐश्वर्या राय की तरह लगती थीं. सलमान ने फिल्म लक्की के अंदर इनके साथ काम किया. एक नई एक्ट्रेस जो बड़े सितारे के साथ काम कर रही थी, सलमान इस एक्टर के साथ ना जाने कैसे वर्जिन रह जाते हैं. वैसे स्नेहा तो बाद में ना जाने कहाँ खो गयी.
5. कटरीना कैफ
अब जब कैटरीना कैफ फिल्मों में आईं तो सलमान की जिंदगी में एक बार फिर से बहार आई. कुछ 5 सालों तक दोनों का अफेयर चला और जब साल 2010 में दोनों अलग हुए तो तब भी सलमान खान वर्जिन ही थे. वर्जिन सलमान खान वैसे कटरीना कैफ को लेकर चिंतित काफी रहते थे.
अब ऐसे में आप ही बताइए कि क्या कोई व्यक्ति जो विश्व की इन 5 सबसे खूबसूरत हसीनाओं के साथ रहता है और वह फिर भी बोलता है कि वो वर्जिन है तो कोई यकीन कर पायेगा क्या? सलमान आज भी वर्जिन हैं, इस बात पर आप कितना यकीन करते हैं हमें कमेन्ट बॉक्स के जरिये आप जरुर बतायें.
अब ऐसे में आप ही बताइए कि सलमान खान की वर्जिनिटी बाख सकती है ? क्या कोई व्यक्ति जो विश्व की इन 5 सबसे खूबसूरत हसीनाओं के साथ रहता है और वह फिर भी बोलता है कि वो वर्जिन है तो कोई यकीन कर पायेगा क्या? सलमान खान की वर्जिनिटी आज भी बरकरार हैं, इस बात पर आप कितना यकीन करते हैं हमें कमेन्ट बॉक्स के जरिये आप जरुर बतायें.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…