4. स्नेहा उल्लाल
स्नेहा सलमान खान का चौथा प्यार इसलिए बन पाई क्योकि वह ऐश्वर्या राय की तरह लगती थीं. सलमान ने फिल्म लक्की के अंदर इनके साथ काम किया. एक नई एक्ट्रेस जो बड़े सितारे के साथ काम कर रही थी, सलमान इस एक्टर के साथ ना जाने कैसे वर्जिन रह जाते हैं. वैसे स्नेहा तो बाद में ना जाने कहाँ खो गयी.