ENG | HINDI

यह 5 खूबसूरत महिलायें जो सलमान खान की वर्जिनिटी नहीं खत्म कर पाई!

सलमान खान की वर्जिनिटी

सलमान खान जल्द ही कॉफ़ी विथ करण में अपने भाइयों के साथ नजर आने वाले हैं.

सलमान और उनके भाइयों का यह एपिसोड इस बार काफी टीआरपी लेने वाला है. वैसे आपको बता दें कि इस शो में सलमान खान ने खुद को वर्जिन बताया है. सलमान खान की वर्जिनिटी वैसे सालों से पवित्र बनी हुई है और उनके रिश्ते विश्व को सबसे हसीन औरतों के साथ रह चुके हैं.

तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि सलमान इन महिलाओं के साथ रिश्ते में रहकर, आखिर कैसे वर्जिन रह सकते हैं-

सलमान खान की वर्जिनिटी –

1. संगीता बिजलानी

साल 1980 की मिस इंडिया रहने वाली महिला संगीता बिजलानी को भला कौन नहीं जानता है. वैसे उस समय में संगीता के साथ अफेयर होने से सलमान खान को सभी जानने लगे थे. अब जवानी के दिनों में सलमान खान का यह अफेयर था तो आखिर कैसे उन्होंने खुद को कण्ट्रोल किया होगा.

salman-1

1 2 3 4 5