सलमान खान की गर्लफ्रेंडस…
सलमान खान की शादी के लिए उसके सारे फेन सवाल करते हैं लेकिन सलमान खान की शादी कब होगी ये शायद सलमान खान को भी नहीं पता और ना उनके घरवालो को पता है.
सलमान की शादी का तो नहीं पता लेकिन हम सलमान खान की गर्लफ्रेंडस के बारे में जरुर बता सकते है.
तो आइये जानते हैं कौन कौन रही सलमान खान की गर्लफ्रेंडस
1. शाहीन सलमान खान की पहली गर्ल फ्रेंड रही सलमान और शाहीन कॉलेज समय से एक दुसरे को जानते थे और प्यार करते थे. दोनों की शादी को भी घर वालों की मंजूरी मिल गई थी. लेकिन सलमान ने किसी दूसरी अभिनेत्री से अफेयर करके शाहीन से रिश्ता तोड़ दिया. इस बात का खुलासा फगली फ़िल्म की अभिनेत्री किअरा आडवाणी ने किया था.
2. सलमान की दूसरी गर्ल फ्रेंड संगीता बिजलानी रही और इनके कारण ही सलमान ने अपनी पहली गर्ल फ्रेंड को छोड़ा, लेकिन जो सलमान ने अपनी पहली गर्ल फ्रेंड के साथ किया वही संगीता ने सलमान के साथ किया और भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर मो. अजरुद्दीन के साथ विवाह कर लिया.
3. सलमान खान की तीसरी गर्ल फ्रेंड पकिस्तानी की अभिनेत्री सोमी अली रही. ये दोनों एक दोस्त के यहाँ मिले थे. दोनों में अफेयर हो गया, लेकिन सलमान के व्यवहार और नशे की आदत से तंग आकर सोमी अली ने सलमान को छोड़ दिया.
4. सलमान का चौथी गर्ल फ्रेंड ऐश्वर्या राय रही. सलमान के व्यवहार को देखते हुए ऐश्वर्या ने भी सलमान को छोड़ दिया और विवेक के साथ चली गई. फिर बाद में अभिषेक बच्चन से विवाह कर लिया.
5. सलमान स्नेह उलाल के साथ रिश्ता जोड़ा क्योकि स्नेह ऐश्वर्या के जैसी दिखाई देती थी. ऐश्वर्या के छोड़ने से सलमान सदमे थे इसलिए स्नेह से अफेयर रखने की खबर सामने आई.
6. सलमान को कैटरिना कैफ से प्यार हुआ और इसलिए सलमान फ़िल्म इंडस्ट्री में कैटरीना के गॉड फादर बन गए. लेकिन कैटरिना के साथ भी सलमान का ब्रेक अप हो गया.
7. सलमान खान की जरीन खान से मुलाकात हुई और सलमान उसको इंडस्ट्री में ले आये. जरीन के साथ भी सलमान के अफेयर की खबर सामने आई और वक़्त के साथ साथ उनका रिश्ता भी खत्म हो गया.
8. डेज़ी के साथ सलमान खान के अफेयर की बात चली. डेज़ी एक कोरियोग्राफर थी, जो बाद में सलमान खान की फ़िल्म जय हो में उनकी हिरोइन बनी.
9. जेक्लिन के साथ भी सलमान के अफेयर की खबर मिडिया में आई. सलमान ने जेक्लिन को एक फ्लैट भी गिफ्ट किया था बाद में उनमे भी ब्रेक अप हो गया.
10. लुलिया वंचूर जो हॉलीवुड मॉडल एंकर और अभिनेत्री है उनके साथ सलामन के अफेयर और शादी की खबर चर्चे में है.
यह सारी लड़कियां सलमान खान की गर्लफ्रेंडस की लिस्ट में शामिल रही. इनमे से कुछ ने सलमान छोड़ा और कुछ को सलमान खान ने छोड़ा दिया .
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…