ENG | HINDI

हाई-फाई पार्टियों में लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए इस अभिनेता से कपड़े उधार मांगकर जाते थे सलमान खान

आदित्य पंचोली
आदित्य पंचोली – बॉलीवुड पर राज करने वाले टाइगर यानी सलमान खान के पास आज इतना पैसा है कि वह एक साथ कई हजार लोगों को कपड़े दान दे सकते हैं, लेकिन एक दौर ऐसा था जब उनके पास अपनी मनपसंद जींस भी पहनने के लिए नहीं होती थी।
खुद एक बातचीज में सलमान ने कुबुल किया कि एक समय में आॅडीशन देने के लिए उनके पास अच्छी जींस नहीं होती थी।
उस समय वह अपने खास दोस्त आदित्य पंचोली के घर जाते थे और उनके कबर्ड में से वह जींस पहन लेते थे जो उन्हें पसंद आती थी।
आदित्य पंचोली
सलमान ने बताया कि आदित्य पंचोली उस वक्त अच्छा कमाने लगे थे जब वह स्ट्रगल कर रहे थे। इसलिए जब भी उन्हें पैसे या फिर किसी और चीज की जरूरत होती थी तो वह आदित्य पंचोली से उधार ले लिया करते थे और सूरज भी कभी उन्हें किसी चीज के लिए न नहीं करते थे। यही नहीं जब भी उन्हें किसी बड़ी पार्टी में जाना होता था तो वह आदित्य के कपड़े और उनके ही कपड़े पहनते थे।
सलमान ने कहा कि एक बार मैं आदित्य  के घर गया और मैंने उसके बैडरूम में लगी उसकी एक आलमारी खोली।
आलमारी देखकर मेरे तो होश ही उड़ गए थे, क्योंकि उसमें आदि की कम से कम 100 से ज्यादा जींस टंगी थी। बस फिर क्या था मैंने एक—एक करके पहनी और जो मुझे पसंद आई वह मैंने रख भी ली।
आपको बता दें कि आदित्य पंचोली और सलमान खान का रिश्ता काफी पुराना है और दोनों ने सुख—दुख में एक दूसरे का खूब साथ दिया है। सलमान ने तो आदि का साथ उस वक्त दिया था जब सभी ने शराबी और रंगीन मिजाज समझकर उन्हें अकेला छोड़ दिया था।
उस वक्त सल्लू  और उनका परिवार आदित्य पंचोली के साथ था। यहां तक कि उनके बेटे  का करियर बॉलीवुड में बनाने के लिए सलमान ने दिन रात एक कर डाली और जब तब भी काम न बना तो अब वह उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग देने में भी लगे हुए हैं।