नेताओं की सैलरी – दुनियाभर में ऐसे कई नेता हैं जिनकी ताकत का डंका पूरी दुनिया में बजता है। पूरे विश्व में इन नेताओं को सबसे ज्यादा प्रभावशाली मानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नेता कितना कमाते हैं।
आज हम आपको विश्व के प्रभावशाली नेताओं की सैलरी के बारे में बताते हैं।
नेताओं की सैलरी –
– अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो खुद ही इतने रईस हैं कि उन्हें किसी सैलरी की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी इस पद पर उन्हें सालाना 2.70 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है।
– सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग का सालाना वेतन 11.30 करोड़ रुपए है।
– लूजमेबर्ग के प्रधानमंत्री जोवियर बीटेल पूरे साल में देश की सेवा करने के बदले में 2.20 करोड़ रुपए कमाते हैं।
– आयरलैंड के प्रेजीडेंट माइकल डी हिंगिस की सालाना सैलरी 2.20 करोड़ रुपए है।
– जर्मनी के चांसलर एंजेला मार्केल इस पद के लिए साल में 1.55 करोड़ रुपए की सैलरी लेते हैं।
– दुनियाभर में फ्रांस का खूब दबदबा है। इस देश के प्रेजीडेंट फ्रांसवा होलांदे 1.34 करोड़ रुपए कमाते हैं।
– सबसे ताकतवर देशों में से एक इंग्लैंड के प्रधानमंत्री थेरेसा साल में 1.2 करोड़ रुपए की सैलरी लेते हैं।
– कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो का सालाना वेतन 1.9 करोड़ रुपए है।
– न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की को सालाना इनकम के रूप में 1.9 करोड़ रुपए मिलते हैं।
– इटली के राष्ट्रपति जॉर्जिया नेपोलितानो को सालभर में 1.8 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है।
– भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सालाना वेतन सिर्फ 18.9 लाख रुपए मिलता है।
– चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को देश की सरकार 13.8 लाख रुपए सालाना वेतन देती है।
ये है दुनिया के नेताओं की सैलरी – इस लिस्ट में सबसे पीछे भारत और उसका प्रतिद्वंदी देश चीन का नाम आता है। दूसरे देशों के मुकाबले भारत और चीन के नेताओं को काफी कम सैलरी मिलती है। प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी से ज्यादा तो हमारे देश में उच्च पद पर बैठै अधिकारियों को ही मिल जाती है।