क्रिकेट

ऐसे-ऐसे लुक में धोनी की पत्नी साक्षी नजर आई हैं आईपीएल में – देखकर बोलेंगे जोड़ी है कमाल

धोनी की पत्नी साक्षी को आईपीएल में आना एक समय अक काफी अच्छा लगता था.

आज बेशक साक्षीआईपीएल में नहीं आ पा रही हैं क्योकि जब से आईपीएल पर फिक्सिंग की गाज गिरी है तबसे उन्होंने खुदको आईपीएल से दूर कर लिया है.

एक समय साक्षी जब-जब आईपीएल में आईं थीं तब-तब धोनी की किस्मत को चमकते सभी ने देखा था.बोला जा सकता है कि धोनी की किस्मत उनकी पत्नी साक्षी ही हुआ करती थीं.

तो आइये आज हम आपको धोनी की किस्मत और पत्नी की कुछ खास आईपीएल तस्वीरें दिखाते हैं-

धोनी की पत्नी साक्षी –

  1. धोनी की पत्नी साक्षी हमेशा स्टेडियम में धोनी को चीयर करती हुई ही नजर आई हैं. धोनी को यहकितना प्यार करती हैं यह बात इस इन तस्वीरों से साबित हो जाएगी.

  1. धोनी की पत्नी साक्षी उनके लिए लक का काम करती थीं. जब भी वह स्टेडियम में मौजूद रहती थीं तबधोनी की टीम कमाल का प्रदर्शन करती थी. यह बात जग जाहिर है,

  1. चेन्नई सुपर किंग के लिए धोनी की पत्नी साक्षी ने काफी अच्छे लक्क का काम किया है. आप खुदइतिहास उठाकर देख सकते हैं कि कैसे इन्होनें अपनी टीम के लिए अच्छे लक्क का काम किया है.

  1. साक्षी कई बार स्टेडियम में अपने दोस्तों के साथ भी नजर आई हैं और यहाँ पर वह अच्छे से मजाककिया करती थीं. इनको दोस्तों को भी साक्षी के साथ मजाक करने में झिझक नहीं होती थी.

  1. साक्षी के साथ कई बड़े सितारे भी मौजूद देखे गये हैं. असल में आईपीएल के दौरान साक्षी किसी बड़ेवीआईपी से कम नहीं हुआ करती थीं.

  1. आईपीएल के दौरान जब साक्षी को कई बार मोबाइल्स उपयोग करते हैं और बुकी जैसे काम में लिप्तपाया गया तो तब इनकी असल समस्या शुरू हुई थी.

  1. धोनी के साथ कई बार साक्षी इस तरह से भी नजर आई थीं. वैसे दोनों पिछले कुछ समय तक की बेस्टजोड़ी ऑफ़ भारत बनी ही थीं.

  1. आईपीएल पर जब तक धोनी का कब्जा रहा तब तक साक्षी भी आईपीएल की जान बनी रही थीं. लेकिनसमस्या जब शुरू हुई जब धोनी की फॉर्म आउट हो गयी.

  1. आज धोनी के पास कप्तानी नहीं हैं और यही बात साक्षी के लिए सही नहीं हुई है. यही मुख्य कारण हीकि साक्षी ने खुद को आईपीएल से दूर कर लिया है.

  1. साक्षी को कुछ इस तरह से देखना वैसे वाकई अच्छा लगता था. आज इनके बिना आईपीएल भी फीकानजर आता है.

धोनी की पत्नी साक्षी की यह आईपीएल के तस्वीरें आपको कैसी लगी है, हमें बताना आप बिलकुल भी ना भूलें. कमेंट बॉक्सके जरिये आप हमें अपने जवाब भेज सकते हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago