किसने कराया ऐसे अनूठे शिवलिंग का निर्माण
कहा जाता है की अब से करीब 500 वर्ष पहले 16वीं शताब्दी में सदाशिव राय नाम के प्रसिद्ध राजा हुए थे. सदाशिव राय भगवान् शिव के बहुत बड़े भक्त थे. वो भगवान् शिव को एक अद्भुत भेंट देना चाहते थे. एक ऐसी भेंट जिसमे भगवन शिव की अर्चना हमेशा होती रहे. इस विचार को ध्यान में रखते हुए राजा ने शलमाला नदी के तट पर हजारों शिवलिंग का निर्माण कराया. एक बड़े क्षेत्र में शिवलिंग के साथ साथ भगवन शिव के प्रियजनों को भी चट्टान पर तराशा गया.