कपल्स के बैठने के लिए कहीं भी जब सुरक्षित जगह नहीं बचती है तो वह होटल्स में जाते हैं.
होटल्स में पुलिस का छापा पड़ता है तो कपल्स आत्महत्या कर लेते हैं.
तो क्या हमारे कपल्स कोई जुर्म कर रहे हैं?
नहीं प्यार करना जुर्म नहीं है और सरकार को ही इन कपल्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
तो आप अगर दिल्ली में हैं और अपने प्रेमी-प्रेमिका के साथ किसी प्यारी-सी जगह पर कुछ पल बिताना चाहते हैं.
तो आइये हम आपको बताते है दिल्ली में प्यार करने की सुरक्षित जगहें बताते हैं –
दिल्ली में प्यार करने की सुरक्षित जगहें –
1. डियर पार्क
अगर आप अपनी प्रेमिका के साथ कुछ पल चैन के बिताना चाहते हैं तो आप सीधे डियर पार्क चले जाइये. खूबसूरती के हिसाब से भी यह जगह कपल्स के लिए सबसे उत्तम जगह हैं. एक अच्छी बात यह है कि यहाँ आपको भीड़ भी नहीं मिलेगी. आप आराम से किसी पेड़ की छाव में समय बिता सकते हैं.
2. पुराना किला
आपको अपने साथी के साथ अगर कुछ समय सुकून के पल बिताने हैं जहाँ आप उनकी बाँहों में लेट सकें तो आप चिड़ियाघर के पास स्थित पुराने किले में चले जाइये. आपको यहाँ काफी अच्छा लेगा.
3. हौज खास विलेज
तो अब अगर आपको डियर पार्क नहीं जाना है तो आप हौज खास विलेज के सुरक्षित खंडरों में भी बैठ सकते हैं. यहाँ आपको तंग करने कोई नहीं आएगा. वैसे इस जगह कम ही लोग जाते हैं इसलिए यहाँ बैठना भी सुकून से भरा होता है.
4. गार्डन ऑफ फाइव सेंसिस
अब आप प्यार करने के लिए एक दम मस्त और सुरक्षित जगह खोज रहे हो तो आप साकेत के पास गार्डन ऑफ फाइव सेंसिस चले जाओ. यह जगह एक तो पहाड़ी जगह है इसलिए यहाँ आप आराम से दिल्ली के भी मजे ले सकते हैं और साथ में अपने प्रेमी की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं.
5. लोधी गार्डन
आप अगर उनके साथ कभी लोधी गार्डन नहीं गये हैं तो आप एक बार यहाँ जरूर जाएँ. यह जगह वैसे कपल्स ने हथिया ली है लेकिन कुछ भी हो आज यहाँ प्रेमी जोड़े अपना प्यार अच्छे से परवान चढ़ा रहे हैं.
6. इंडिया गेट
आपको अगर मध्य दिल्ली में कोई सुरक्षित जगह चाहिए हो तो आप इंडिया गेट चले जाइये. यहाँ इंडिया गेट के आसपास जिस तरह से पार्क बने हुए हैं तो कपल्स के लिए यह जगह सुरक्षित जगह बन जाती है.
7. मिलेनियम पार्क तो सबसे ज्यादा सुरक्षित है
कपल्स के लिए प्यार करने वाली सबसे उत्तम जगह मिलेनियम पार्क है. आउटर रिंग रोड की यह जगह ऐसी है कि अगर आपको कोई प्यार करते हुए देख भी लेता है तो कोई आपकी परवाह नहीं करेगा. इससे बेहतरीन जगह भला आपको और कहाँ मिलेगी.
ये है दिल्ली में प्यार करने की सुरक्षित जगहें – तो दिल्ली की इन जगहों पर आप अपनी प्रेमिका से साथ आराम से पहुँच सकते हैं और आराम से अपने उन पलों का मजा ले सकते हैं. तो अगली बार छुट्टी पर अपनी प्रेमिका के साथ यहाँ जरूर जायें.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…