ENG | HINDI

बचपन में मौत के मुंह से बाल बाल बचे थे सचिन, अगर ये हादसा हो जाता तो नहीं मिलता क्रिकेट को भगवान!

sachin tendulkar

sachin-tendulkar_teen

कुछ दिन पहले ही सचिन ने अपने बचपन का एक राज खोलते हुए कहा कि किस प्रकार 11 साल की उम्र में वो मौत से बाल बाल बचे थे.

अगर उस दिन कुछ अनहोनी हो जाती तो सचिन जीवित नहीं रहते. सचिन ने ये भी बताया कि उस हादसे की वजह खुद उनकी जल्दबाजी और लापरवाही ही थी लेकिन इश्वर की कृपा से वो बच गए. साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा जो गलती उन्होंने बचपन में की थी आज भी वो गलती बहुत से लोग करते है और उनमे से कुछ असमय ही अपनी जान से हाथ धो बैठते है.

1 2 3 4 5 6