क्रिकेट

15 PHOTOS : रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर ! देखिये अब कैसी है क्रिकेट के भगवान की लाइफ

क्रिकेट रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर की लाइफ कैसी है और वह क्या-क्या कर रहे हैं?

इस बात को उनका हर चाहने वाला जानना चाहता है.

तो आज इसी क्रम में हम रिटायरमेंट के बाद की सचिन की पूरी लाइफ आपके सामने लेकर आये हैं.

तो तस्वीर बदलते जायें और देखते जायें कि रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर –

1. रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर अब आईपीएल के समय ही नजर आ रहे हैं. मुंबई इंडियन को अपनी तरफ से क्रिकेट ज्ञान यही खिलाड़ी दे रहा है. आईपीएल सीजन में सचिन यही व्यस्त रहते हैं.

2. अपने सन्यास के बाद सचिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं. बीसीसीआई की बैठकों में सचिन नजर आ रहे हैं.

3. अपने खाली समय में सचिन फ़ुटबाल और टेनिस खेलते हुए भी या देखते हुए अपना समय व्यतीत करते हैं.

4. रिटायरमेंट के बाद सचिन अपनी पत्नी अंजली को भी समय दे रहे हैं.

5. सचिन का अगला लक्ष्य एक अच्छा पिता बनना है. इसीलिए वह अधिकतर अपने बेटे अर्जुन को क्रिकेट के टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं.

6. इसके अलावा सचिन अभी किताबों के बीच में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. जैसा कि कुछ जगहों पर सचिन ने जिक्र किया था कि इनको सकरात्मक किताबें पढ़ना पसंद हैं तो सचिन अभी वहीं समय लगा रहे हैं.

7. सचिन क्रिकेट के बाद अब अपनी निजी जिन्दगी और सामाजिक जिंदगी के लिए भी समय निकाल रहे हैं.

8. सचिन पूरी तरह से समाज को बदलने और लोगों की भलाई वाले, सरकार के कार्यों में रूचि दिखा रहे हैं.

9. सचिन राज्यसभा सदस्य भी हैं तो अपने उपयोगी समय में से समय निकालकर वह सज्यसभा भी जा रहे हैं.

10. सचिन सामाजिक भलाई के कार्यों में भी खुलकर रूचि ले रहे हैं.

11. अब भगवान को सचिन कैसे भूल सकते हैं तो इसलिए सचिन नियमित रूप से ईश्वर का आशीर्वाद लेने मंदिर आते हैं.

12. सचिन को पहले भी बिच पर मस्ती करनी पसंद थी और आज भी वह बिच पर जाते हैं.

13. सचिन को फ़िल्में देखने का काफी शौक रहा है और सचिन अपनी फिल्म पर तो ध्यान रखे ही हुए हैं बल्कि और फिल्मों को भी वह देखते हैं.

14. सचिन अपने परिवार के लिए भी समय निकाल रहे हैं और अक्सर पूरे परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताते नजर आ जाते हैं.

15. सचिन पहले भी अपने FANS के लिए समय निकाल लेते थे और आज भी वह अपने कुछ चाहने वालों से मिल लेते हैं.

तो इस तरह से रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर अपनी लाइफ का आनंद ले रहे हैं.

वैसे रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर अब पहले ही तुलना में ज्यादा शांत नजर आते हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

6 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

6 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

6 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

6 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

6 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

6 years ago