क्रिकेट

सचिन तेंदुलकर को सताने लगा है अब एक बड़ा डर! जानिए क्या !

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान बोला जाता है.

क्रिकेट की दुनिया में सबसे अधिक रिकॉर्ड अगर किसी के नाम दर्ज हैं तो वह खिलाड़ी खुद सचिन तेंदुलकर ही है. लेकिन आज वही सचिन तेंदुलकर डरे और सहमे से नजर आने लगे हैं.

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआत कुछ 16 साल की उम्र में की थी तो उस हिसाब से उनके बराबर तो वैसे शायद ही कोई खिलाड़ी खेल सकता है.

लेकिन आज सचिन तेंदुलकर विराट कोहली से डरने लगे हैं.

विराट कोहली जिस गति से खेल रहे हैं तो वह इस सदी के इकलौते खिलाड़ी हैं जो सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

तो आइये आज हम आपको विराट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड बताते हैं, जिनकी वजह से सचिन को डर लग रहा है –

सचिन को डर लग रहा है –

1. सबसे पहले एकदिवसीय मैच की बात करें तो विराट कोहली अभी तक मात्र 174 खेल पाए हैं. इनमें विराट ने 26 शतक लगाये हैं.

2. वहीँ सचिन तेंदुलकर ने कुल 463 मैच खेले थे और यहाँ इन्होनें 49 शतक लगाये थे. सचिन से ज्यादा शतक किसी ने नहीं लगाये हैं लेकिन आज विराट कोहली सचिन के आधे से कम मैच में ही 26 शतक लगा चुके हैं.

3. कोहली ने कुल 166 एकदिवसीय पारियों में 52.90 की औसत से 7460 रन बनाये हैं. अब सचिन का यह रिकॉर्ड भी खतरे में है क्योकि सचिन ने 452 पारियों में 18426 रान बनाये हैं.

4. सचिन को मुख्य डर विराट कोहली की स्ट्राइक रेट से लग रहा है क्योकि विराट कुछ 90 की औसत से रन बना रहे हैं. वहीँ सचिन तेंदुलकर अपने करियर में कुछ 86 की औसत से ही खेले थे.

5. वैसे दक्षिण अफ्रीका के हसिन अमला तो मात्र 140 मैच में ही 23 शतक लगा चुके हैं. किन्तु इनसे किसी को डर इसलिए नहीं है क्योकि इनकी उम्र अब काफी अधिक हो चुकी है.

6. विराट कोहली को अभी कुछ 10 साल तो और खेलना है. इसी औसत से विराट यदि खेलते रहे तो वह 400 मैच तक सचिन के अधिकतर रिकार्ड्स को तोड़ देंगे.

7. साल 2016 के वन-डे मैचों में विराट का प्रदर्शन तो कमाल का रहा है. मात्र दो पारियों में इन्होनें कम रन बनाये हैं. इन्होंने 8 मैचों में कुछ 104 की औसत से 629 रन जोड़े हैं.

8. तो अब आपको पता चल रहा होगा कि आखिर क्यों सचिन तेंदुलकर विराट कोहली के बढ़ते ग्राफ से चिंतित होंगे.

9. वैसे साल 2016 में इन्होंने बस 3 ही शतक लगाये हैं. सभी को उम्मीद है कि अभी साल का अंत होते-होते विराट कोहली कुछ 2 शतक लगा ही देंगे.

ये देखकर सचिन को डर लग रहा है  – भारत अगर एक दिवसीय मैच इस समय जीत रहा है तो उसका मुख्य कारण विराट कोहली ही हैं. भारत को 100 में से 70 प्रतिशत मैच कोहली ही जीता रहा है. तो अब आप समझ सकते हैं कि आखिर क्यों यह खिलाड़ी भारत के लिए इतना महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुका है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago