टेलीविज़न

टेलीविज़न की छोटी बहु ने पार की सारी हदें, देखे हॉट फोटोशूट!

इंडियन टेलीविज़न की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस और टेलीविज़न की छोटी बहु रुबीना दिलैक इन दिनों ख़बरों में है। जी हाँ रुबीना आये दिन इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती है जो वायरल हो जाती है। लेकिन अभी कुछ दिनों से सीधी-सादी छोटी बहु की बिकिनी वाली तस्वीरों ने उनके फैन के बीच खलबली मचा दी है।

जी हाँ आपको बता दें कि अभी हाल ही में रुबीना ने एक हॉट फोटोशूट्स करवाया है। जिसमें वे बिकिनी अवतार में नजर आ रही है। आपको जानकर हैरानी होगी की ये फोटोशूट्स किसी और ने नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड फोटोग्राफ़र और एक्टर अभिनव शुक्ला ने किया है।

तो आप भी देखिये रुबीना की कुछ हॉट फोटोग्रॉफ्स-

1.  रुबीना का जन्म शिमला हिमाचल प्रदेश में 26 अगस्त 1987 को हुआ था।

2.  रुबीना ने अपने कैरियर की शुरुआत जी टीवी के शो ‘छोटी बहु’ से की थी।

3.  इस शो में रुबीना ने ‘राधिका’ की भूमिका निभाई थी, जिसके चलते वे घर-घर में राधिका नाम से फेमस हो गई।

4.  रुबीना इस शो में अविनाश सचदेव के अपोजिट कास्ट की गई थी, जिसके बाद से इन दोनों के अफेयर्स की चर्चा भी जोरों पर थी।

5.  फिलहाल रुबीना सीरियल ‘शक्ति एहसास की’ में सौम्या का किरदार निभा रही है जो कि एक ‘किन्नर’ है।

6.  इस शो की TRP अच्छी चल रही है फिलहाल ये शो टेलीविज़न के टॉप 5 में बना हुआ है।

7.  रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, इसलिए वे आये दिन अपनी खुबसूरत तस्वीरे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट करती रहती है।

8.  रुबीना को इस्टर्न आई टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियाई वुमन की लिस्ट में 26 वाँ स्थान मिला हुआ है।

9.  रुबीना अक्सर अपने बॉयफ्रेंड एक्टर और फोटोग्राफर अभिनव शुक्ला के साथ नज़र आती रहती है।

10.  हाल ही में ये अफवाह भी उड़ी थी की अभिनव और रुबीना अगले साल शादी करने जा रहे है। लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो इनकी शादी के बाद पता चलेगी।

ये है हॉट और ख़ूबसूरत  रुबीना दिलैक – आपको टेलीविज़न की सीधी-सादी छोटी बहु रुबीना दिलैक का ये हॉट अवतार कैसा लगा हमें जरुर बताइयेगा।

 

Sudheer A Singh

Share
Published by
Sudheer A Singh

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago