भारत में हजारों सालों तक राजा महाराजाओं का राज रहा है.
आजादी के पहले तक राजशाही परिवार और उनके राजसी ठाटबाट देखने को मिलते थे. लेकिन अब इस तरह के राजशाही परिवार देखने को बहुत कम मिलते हैं.
साल 1947 में जब हमारा देश आजाद हुआ तब राजशाही का दौर भी खत्म हो गया. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के उन राजशाही परिवार और उनके राजघराने जो आज भी अपने राजसी ठाटबाट के साथ रहते हैं.
1 – राजस्थान का मेवाड़ राजघराना
वर्तमान में राजस्थान के मेवाड़ राजघराने के प्रमुख संरक्षक हैं अरविंद सिंह, जो महंगी कारों के शौकीन हैं. मेवाड़ के राजघराने का राजस्थान में एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स नाम का होटल बिजनेस है
अरविंद सिंह मेवाड़ इस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं उनके पास लग्जरी कारों के अलावा कई रोल्स रॉयस गाड़ियां है जो उनके राजशाही ठाटबाट को बखूबी बयान करता है.
2 – ग्वालियर की सिंधिया रॉयल फैमिली
ग्वालियर की सिंधिया रॉयल फैमिली एक अरबपति राजघराना और राजशाही परिवार है. कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इसी रॉयल फैमिली से आते हैं.
एक आरटीआई में खुलासा हुआ था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास 24 करोड़ रुपये के गहने हैं जो उन्हें पुश्तैनी रुप में मिले हैं और सिंधिया फैमिली के पास 25 से ज्यादा कंपनियों के शेयर हैं.
3 – बड़ौदा की रॉयल फैमिली
बड़ौदा की रॉयल फैमिली अपने राजसी ठाटबाट के मामले में किसी से कम नहीं. बड़ौदा राजशाही परिवार के मौजूदा प्रमुख समरजीत सिंह गायकवाड़ हैं, जिनका रियल स्टेट का कारोबार है. बिजनेस के क्षेत्र में इन्हें अरबपति माना जाता है, इनके पास विश्व प्रसिद्ध 600 एकड़ में फैला 187 कमरों का महल है.
4 – मैसूर की वाडियार रॉयल फैमिली
कर्नाटक के मैसूर की वाडियार राजशाही परिवार के मुखिया यदुवीर राज कृष्णदत्ता वाडियार हैं. उनके पास 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है और इनके पास 15 लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है. इसके अलावा इनके पास कई महंगी घड़ियों का भी कलेक्शन है.
5 – राजकोट की रॉयल फैमिली
राजकोट के राजशाही परिवार के पास अरबों की संपत्ति है और युवराज मंधातासीन जडेजा राजकोट घराने के प्रमुख हैं. मंधातासीन जडेजा ने हाइड्रो पावर प्लांट और बायो फ्यूल डेवलपमेंट के क्षेत्र में करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश भी किया है. इस रॉयल फैमिली के पास भी शानदार रोल्स रॉयस कारों को जबरदस्त कलेक्शन है.
6 – बीकानेर का शाही परिवार
बीकानेर के राजशाही परिवार की एकमात्र वारिस राज्यश्री कुमारी शूटिंग में काफी दिलचस्पी रखती हैं. उन्होंने शूटिंग के क्षेत्र में अर्जुन अवॉर्ड भी जीता है. राज्यश्री राजस्थान के कई चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रमुख हैं और कई समाजसेवी संस्थाएं चलाती हैं. इस रॉयल फैमिली के पास एक हेरिटेज होटल भी है जिसका नाम लालगढ़ महल है.
7 – जोधपुर का शाही परिवार
जोधपुर का राजशाही परिवार देश के सबसे मशहूर और अमीर शाही परिवारों में से एक है. जिनके पास अरबों की संपत्ति है. इस फैमिली के मौजूदा मुखिया गजसिंह के पास उम्मेद भवन के नाम से दुनिया का सबसे बड़ा निजी घर है जिसमें करीब 347 कमरे हैं.
उम्मेद भवन के एक हिस्से को होटल के रुप में तब्दील कर दिया गया है जिसे मैनेज करने के लिए प्रसिद्ध ताज ग्रुप के साथ जोधपुर की रॉयल फैमिली ने करार किया है. इस फैमिली के पास उम्मेद भवन के अलावा कुछ और शानदार किले भी हैं.
गौरतलब है कि भारत के राजशाही परिवार आज भी अपने राजसी ठाटबाट के साथ ही रहते हैं. इन परिवारों के आज का लाइफ स्टाइल को देखकर पुराने राज घरानों की याद ताजा हो जाती है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…