7 – जोधपुर का शाही परिवार
जोधपुर का राजशाही परिवार देश के सबसे मशहूर और अमीर शाही परिवारों में से एक है. जिनके पास अरबों की संपत्ति है. इस फैमिली के मौजूदा मुखिया गजसिंह के पास उम्मेद भवन के नाम से दुनिया का सबसे बड़ा निजी घर है जिसमें करीब 347 कमरे हैं.
उम्मेद भवन के एक हिस्से को होटल के रुप में तब्दील कर दिया गया है जिसे मैनेज करने के लिए प्रसिद्ध ताज ग्रुप के साथ जोधपुर की रॉयल फैमिली ने करार किया है. इस फैमिली के पास उम्मेद भवन के अलावा कुछ और शानदार किले भी हैं.
गौरतलब है कि भारत के राजशाही परिवार आज भी अपने राजसी ठाटबाट के साथ ही रहते हैं. इन परिवारों के आज का लाइफ स्टाइल को देखकर पुराने राज घरानों की याद ताजा हो जाती है.