4 – मैसूर की वाडियार रॉयल फैमिली
कर्नाटक के मैसूर की वाडियार राजशाही परिवार के मुखिया यदुवीर राज कृष्णदत्ता वाडियार हैं. उनके पास 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है और इनके पास 15 लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है. इसके अलावा इनके पास कई महंगी घड़ियों का भी कलेक्शन है.