3 – बड़ौदा की रॉयल फैमिली
बड़ौदा की रॉयल फैमिली अपने राजसी ठाटबाट के मामले में किसी से कम नहीं. बड़ौदा राजशाही परिवार के मौजूदा प्रमुख समरजीत सिंह गायकवाड़ हैं, जिनका रियल स्टेट का कारोबार है. बिजनेस के क्षेत्र में इन्हें अरबपति माना जाता है, इनके पास विश्व प्रसिद्ध 600 एकड़ में फैला 187 कमरों का महल है.