विज्ञान और टेक्नोलॉजी

रॉकेट कंपनी ने आसमान में भेजा बड़ा सा ‘डिस्को बॉल’

कई सालों से वैज्ञानिक और खगोलशास्‍त्री आसमान और अन्‍य ग्रहों पर होने वाली घटनाओं पर जांच और शोध कर रहे हैं। इनके द्वारा की गई कई रिसर्चों से हमें अपने सौरमंडल के बारे में कई तरह की महत्‍वपूर्ण जानकारियां मिलती आई हैं।

पिछले हफ्ते ही स्‍पेस स्‍टार्टअप रॉकेट लैब ने चोरी-छिपे आसमान में एक बहुत बड़ा डिस्‍को बॉलभेजा है जो सभी की चिंता का कारण बन गया है। ये बॉल रात के समय सबसे तेज और ज्‍यादा चमकती है और ये 3 फुट की है। आपको बता दें कि इस बॉल को ह्यूमैनिटी स्‍टार का नाम दिया गया है। आपको तो ये काम बड़ा अनोखा लग रहा होगा लेकिन दुनियाभर के एस्‍ट्रोनॉट्स और एस्‍ट्रोनॉमर्स कंपनियां इस काम से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि कंपनी अपने इस काम से स्‍पेस में कचरा फैला रही है।

दरअसल, रॉकेट लैब ने पिछले सप्‍ताह ही न्‍यूजीलैंड के एक सुदूर इलाके से एक रॉकेट के ज़रिए तीन सैटेलाइट लॉन्‍च किया है लेकिन कंपनी ने अब ये पहली बार खुलासा किया है कि उसने इसी रॉकेट के साथ एक बड़ा सा बॉल भी पृथ्‍वी की कक्षा में भेजा है जो कि अगले 9 महीनों तक पृथ्‍वी का चक्‍कर लगाएगी। बस इसी के बाद से कंपनी की मुसीबत बढ़ गई है।

इस 3 फुट के गोले को कुछ इस तरह बनाया गया है कि ये बड़ी मात्रा में पृथ्‍वी पर लाइट रिफ्लैक्‍ट करता है और इसे आप नंगी आंखों से भी देख सकते हैं। कंपनी का कहना है कि उन्‍होंने इसे आसमान में इसलिए भेजा है ताकि लोग एकता की ताकत को महसूस कर सकें। वो एक ही बार में ये महसूस कर सकें कि वो एक ही आसमान के नीचे हैं और उन्‍हें अपनी समस्‍याएं मिलकर सुलझानी हैं।

अन्‍य एस्‍ट्रोनॉमर्स ने कंपनी के इस कदम की निंदा करते हुए कहा है कि इससे लाइट पॉल्‍यूशन फैल सकता है जिसकी वजह से लोगों का निद्रा चक्र भी प्रभावित होगा। स्‍टडी कर रहे एस्‍ट्रोनॉमर्स को भी इस चमकते हुए बॉल से दिक्‍कत होगी।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एस्‍ट्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर केलब शार्फ का इस बारे में कहना है कि आसमान में एक चमकीला गोला छोड़ना सही बात नहीं है। ये इतने बड़े स्‍पेस में हमारे छोटे से अस्‍तित्‍व के बारे में याद दिलाता है क्‍योंकि ये हरकत उस अमूल्‍य चीज़ के साथ छेड़छाड़ है जिसकी हमें रक्षा करने की जरूरत है।

इतनी आलोचनाओं और निंदा के बाद भी रॉकेट लैब ने अपनी तरफ से सफाई पेश की है। इस सफाई में उन्‍होंने कहा है कि उन्‍होंने वही किया है जो अब तक वो कहते आए हैं। कंपनी के अनुसार ये स्‍टार आपको बस 1 सेकेंड के लिए दिखाई देगा और 9 महीनों तक कक्षा में घूमता रहेगा। ये लोगों को हमारे संदेश की याद दिलाता रहेगा।

अब तो आप समझ गए ना कि इस कंपनी रॉकेट लैब ने सभी एस्‍ट्रोनॉमर्स के खिलाफ जाकर इतना बड़ा कदम क्‍यों उठाया है। अब अगर आप इतने बड़े काम को सफल करना चाहते हैं तो एकसाथ, एकजुट होकर एकता से कार्य करें, इसी में आपकी और इस संसार की भलाई है। अकेला इंसान कुछ नहीं कर सकता जबकि एकता में ही ताकत है।

Parul Rohtagi

Share
Published by
Parul Rohtagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago