5. जिका वायरस
जिका वायरस को ध्यान में रखते हुए कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ओलंपिक खेलों की तिथि आगे बढ़ाने पर जोर दिया था, लेकिन world health organization और ओलंपिक अधिकारियों ने इसे मानने से इंकार कर दिया कि जिका वायरस सैकड़ों, हजारों लोगों को एक साथ नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा अमेरिका और विदेश के अन्य एथलिट भी समर में खेले जाने इस गेम्स को आगे बढ़ाने पर जोर दे रहे थे. गोल्फ स्टार Jason day और Rory mcilroy ने भी जिका के बढ़ते प्रभाव के चलते ओलंपिक को स्किप करने को कहा था. यह खतरनाक वायरस अब खिलाड़ियों के गले की फांस बन गया है.