इस बार 2016 ओलंपिक की मेजबानी ब्राजील ने संभाली है.
उसके शहर रियो में ओलंपिक का आगाज हो चुका है, जो अब 21 अगस्त को समाप्त होगा. ओलंपिक में 205 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिसमें से भारत के कुल 118 खिलाड़ी इसका हिस्सा बने हैं.
पर क्या आप जानते हैं, वहां रहने वाले खिलाड़ियों के सामने कौन – कौन सी समस्याएं आ रही है?
तो आइए हम आपको बताते हैं RIO ओलंपिक की समस्याएँ – अभी ओलंपिक खेल रहे खिलाड़ी और दर्शकों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वैसे ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि खेल के कुंभ में ऐसा भी हो सकता है-
RIO ओलंपिक की समस्याएँ –
1. पीने के पानी की समस्या बनी हुई है
इन दिनों रियो द जेनेरियो में चल रहे ओलंपिक खेलों में आए खिलाड़ियों के लिए कई समस्याएं सामने आ रही हैं. इनमें से एक है. जल प्रदूषण. ब्राजील की एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, इस सप्ताह जिस बिच पर ओलंपिक एथलिटों के वॉलीबाल खेलने का सैट लगा हुआ है. उसी बिच पर लोग हाथ—पैर साफ कर रहे हैं, नहा रहे हैं. इससे बिच पर काफी गंदगी हो गयी है और साथ यहाँ साफ पीने का पानी भी खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रहा है.