देश के एक मंदिर को हम इस सूची में तो नहीं रख सकते हैं, पर उसके बिना भी सब कुछ फीका लगता है. मंदिर को हमेशा लूटा गया, लेकिन आज भी मंदिर शान से खड़ा हुआ है. गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित सोमनाथ जी का मंदिर, 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग के रूप में गिना जाता है. इसका निर्माण राजा चंद्रदेव ने किया था. इसका सबसे प्राचीन वेद ऋग्वेद में उल्लेख मिलता है. सोमनाथ भगवान पर आज भी धन की कमी नहीं है.
अब हम कह सकते हैं कि भारत देश तब तक शान से खड़ा रह सकता है, जब तक हमारे मंदिर ज़िंदा रहेंगे. लेकिन कुछ भारत के दुश्मन एक चाल से हमारे मंदिरों पर और उनकी सम्पत्ति पर छुपकर हमला कर रहे हैं.