सिद्धिविनायक मंदिर
श्री गणेश भगवान का यह मंदिर मुंबई में स्थित है. मुंबई देश की आर्थिक राजधानी भी है और बॉलीवुड का गढ़ भी. इसलिए इस मंदिर को सिलेब्रिटी मंदिर माना जाता है. सिद्धिविनायक मंदिर वैसे तो महाराष्ट्र में दूसरा सबसे अमीर मंदिर है. लेकिन आय के मामले में यह मंदिर देश में पाचवां स्थान रखता है. हर साल इस मंदिर में लगभग 50 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ता है. इसके 125 करोड़ रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट में भी जमा है.