विशेष

ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर बाबा, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति !

भारत के अमीर बाबा – पुराने जमाने में साधू-संत सन्यासी का जीवन व्यतीत किया करते थे.

वे अपने पास कोई भी संप्ति नहीं रखते थे लेकिन आज के समय में बाबा बनना एक बेहद आकर्षक कैरियर विकल्प बन गया है. आज के दौर में ऐसे कई वावा हैं जिनकी संपत्ती करोड़ों में है.

आइए जानते हैं भारत के अमीर बाबा – कुछ ऐसे ही करोड़पति बाबाओं के बारे में.

भारत के अमीर बाबा –

1 – गुरमीत राम रहीम

इनका मूल पेशा बधार्मिक गुरु का है और ये ‘डेरा सच्चा सौदा’ संस्थान के प्रमुख हैं पर इन्होंने फिल्म जगत में जो धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करवाई है उसने साबित कर दिया की बाबाजू टैलेंट की खान हैं.

‘मैंसेंजर ऑफ गॉड’ सीरीज की फिल्मों में बाबाजी ने अभिनय से लेकर गायन तक हर क्षेत्र में हाथ अजमाएं. फिल्म चाहे जैसी भी हो पर बाबा के भक्तों ने फिल्म का खूब आनंद लिया.

राम रहीम के पास अस्पताल, गैस स्टेशन, मार्केट कॉफ्लेक्स से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में आश्रम है. उनक कूल संपत्ति 300 करोड़ से अधिक है.

2 – निर्मल बाबा-

निर्मल बाबा की माने तो उनके पास लोगों की हर तरह की समस्याओं का समाधान है. ये अलग बात है कि उनके समाधान थोड़े विचित्र ढ़ंग के होते हैं. हालांकि निर्मल बाबा न लोगों को समाधान के रूप मं गोल-गप्पे और समोसे खाने की हिदायत देकर 238 करोड़ की संप्ति बटोर ली है.

3 – माता अमृतानंदमयी

माता अमृतानंदमयी अपने नाम का एक ट्रस्ट चलाती हैं. उनके ट्रस्ट के आधीन कई स्कूल, कॉलेज और टीवी चैनल हैं. एक अनुमान के मुताबिक उनकी संपत्ति 1500 करोड़ है.

4 – मोरारी बापू

कहने को मोरारी बापू सिर्फ रामकथा सुनाते हैं पर क्या आपको पता है कि इस कथा वाचन से उन्हें कितनी आमदनी होती है. उनकी सलाना आमदनी करीब 300 करोड़ है.

5 – राधे मां

ग्लैमरस और विवादित धर्म गुरू राधे मां मुंबई के बोरीवाली में एक शानदार हवेली में रहती हैं.  उनके पास जगुआर जैसी कई लक्जरी गाड़ियां हैं. राधे मां की संपत्ति कई करोड़ की है.

6 – आसाराम बापू

फिलहाल रेप केस में आसाराम बापू जल मं बंद हैं. कई तरह के अपराधिक मामले झेल रहे आसाराम के पास देश विदेश में कुल 350 आश्रम हैं. वे करीब 17,000 बाल संस्कार केंद्र के मालिक हैं और इनकी संपत्ति 413 करोड़ से अधिक है.

7 – महर्षि महेश योगी

अध्यातमिकता को व्यवसाय बनाने का श्रेय महर्षि महेश योगी को जाता है. महेश योगी का जन्म 1918 में आज के छत्तीसगढ़ में हुआ था. एक जमाने में मशहूर बैंड ग्रुप बीटल के सदस्य इनके शिष्य थे. महेश योगी ने 80 के दशक में 250 करोड़ का सम्राज्य खड़ा किया था.

8 – श्री श्री रविशंकर

अर्ट ऑफ लिंविंग संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के सैकड़ों देशों में प्रशंसक हैं. कुळ 151 देशों में आर्ट ऑफ लिविंग की शाखाएं हैं. इसके अलावा श्री श्री रविशंकर की फार्मेसी और स्वास्थ केंद्र हैं. इनकी सलाना कमाई लगभग 1000 करोड़ है.

9 – सत्य साईं बाबा

सत्य साईं बाबा के शिष्यों में सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े नाम शामिल थे. कुछ साल पहले जब बाबाजी की मृत्यु हुई तो इनके कमरे से 98 किलो सोना, 11.56 करोड़ की नकदी और 307 किलो चांदी बरामद हुई थी. एक आकलन के मुताबिक सत्य साईं बाबा की संपत्ति 40,000 करोड़ हैं!

10 – बाबा राम देव

योग और आयुर्वेद को संगठित व्यवसाय के रुप में बदलने में बाबा रामदेव ने अहम भूमिका निभाई है. आज उनकी कंपनी पतंजलि का टर्नओवर 10 हजार करोड़ से अधिक का हो चुका है. दिव्य फार्मेसी, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क लिमिटेड, पतंजलि विश्वविद्यालय उनकी आय के बड़े स्रोत हैं.

ये है भारत के अमीर बाबा – आज के उपभोक्तावादी संस्कृति में अध्यात्म एक उत्पाद बन गया है और इसका व्यवसाय करने वाले धर्मगुरू बड़े-बड़े व्यवसायी बन गए हैं. इन धर्मगुरुओं की आय का अंदाजा लगाना बेहद ही मुश्किल हो चला है.

Nityanand Rai

Share
Published by
Nityanand Rai

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago