Categories: क्रिकेट

मेहनत और लगन से बने भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर

हुनर और काबिलियत को तारीफ व शोहरत मिलती है।

‘हुनरमंद’ व्‍यक्ति को उसकी कला का ईनाम भी मिलता है। इस बात को भारत में क्रिकेट से जोड़कर देखिए आप बिलकुल सही पाएंगे।

दिन-रात मैदान में जोश-जुनून के साथ पसीना बहाने वाला क्रिकेटर जब एक मुकाम हासिल कर लेता है, तो उसे मेहनत का ईनाम भी कई प्रकार से मिलता है। इसमें सबसे पहला नंबर प्रशंसकों का आता है जो अपने प्‍यार से उस क्रिकेटर को स्‍टार बनाते हैं। इसके बाद मीडिया और एंडोर्समेंट का नंबर आता है जो उस खिलाड़ी को बड़ा स्‍टारडम देकर मालामाल कर देते हैं।

आईए जानते हैं उन कुछ चुनिंदा भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर के बारे में, जिन्‍होंने अपने हुनर से दुनिया को जीता और एंडोर्समेंट से उनका ईनाम हासिल कर रहे हैं।

सचिन तेंडुलकर-

115 मिलियन डॉलर (7.6 अरब रुपए)। 24 साल के स्‍वर्णिम करियर के बाद भी भारत में सबसे ज्‍यादा किसी की दीवानगी है तो वो हैं सचिन तेंडुलकर। बल्‍लेबाजी के लगभग हर रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले तेंडुलकर की कमाई 7 अरब 66 करोड़ रुपए के लगभग पाई गई। संन्‍यास के बाद भी सचिन के प्रशंसकों में कोई कमी नहीं आई है। सचिन की कमाई का सबसे बड़ा जरिया विज्ञापन है।

सौरव गांगुली-

अगर कोलकाता के मुख्‍यमंत्री से भी ज्‍यादा मशहूर कोई खिलाड़ी है तो वो है प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली। क्रिकेट के मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के कारण उनके प्रशंसक आज भी अपने चहेते ‘दादा’ को नहीं भूले हैं। गॉड ऑफ आफ साइड गांगुली की सालाना कमाई करीब 55.5 मिलियन डॉलर (3.6 अरब रुपए) है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अलावा गांगुली टीवी कमेंटेटर और न्‍यूज चैनल पर क्रिकेट एक्‍सपर्ट के रूप में सक्रिय है। उनकी कमाई का जरिया उनकी लोकप्रियता तथा टीवी व लेखन है।

महेंद्र सिंह धोनी-

छोटे शहर से आया दमदार खिलाड़ी बहुत जल्‍द यूथ आइकॉन और पोस्‍टर बॉय बन गया। क्रिकेट कप्‍तान और विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में उनकी उपलब्धि अतुल्‍नीय है। धोनी की सालाना कमाई करीब 51 मिलियन डॉलर (3.3 अरब रुपए) है। विज्ञापन और बिजनेस के कारण धोनी ने बहुत रुपए कमाए हैं। क्रिकेट की तरह ही कमाई के मामले में भी वे रिकॉर्ड बनाते चले जा रहे है।

वीरेंद्र सहवाग-

भले ही सहवाग इस समय भारतीय टीम का हिस्‍सा नहीं हो। मगर आज भी देश में सबसे ज्‍यादा चर्चित क्रिकेटरों में से एक है। उनकी आक्रामक बल्‍लेबाजी ने विश्‍व भर में उनके प्रशंसक बना दिए हैं। सहवाग की सालाना कमाई लगभग 45 मिलियन डॉलर (2.9 अरब रुपए) है। यह कमाई उनकी विज्ञापन और बिजनेस के द्वारा हो रही है।

युवराज सिंह-

भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम है युवराज। वह सिर्फ अपने क्रिकेट ही नहीं बल्कि बैचलर होने के कारण भी काफी फेमस है। लड़कियों में उनकी दीवानगी देखने लायक है। 2007 टी-20 विश्‍व कप और 2011 विश्‍व कप युवी ने अपने दम पर ही जीता दिया। आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी युवी के पास है। युवी की सालाना कमाई 35.5 मिलियन डॉलर (2.3 अरब रुपए) है। कैंसर को मात देने के बाद मैदान पर वापसी करने के कारण वह विज्ञापन जगत की मशहूर हस्‍ती है।

युसूफ पठान-

सीनियर पठान भारतीय टीम में अपनी जगह पक्‍की नहीं कर पाए, लेकिन कमाई के मामले में बहुत आगे पहुंच गए। उनकी आक्रामक बल्‍लेबाजी और ऑफ स्पिन ने टी-20 क्रिकेट में उनकी लोकप्रियता बढ़ाई। टीम उन्‍हें खरीदने के लिए मोटी रकम चुकाने को तैयार रहती है। युसूफ ने कुछ ब्रांड्स के साथ करार भी किया है। उनकी सालाना कमाई करीब 26.5 मिलियन डॉलर (1.7 अरब रुपए) है।

राहुल द्रविड़-

भले ही 2012 में द वॉल ने क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया हो, लेकिन फेब-4 में से एक द्रविड़ बेहद लोकप्रिय खिलाड़ी है। जिलेट इंडिया और कई अन्‍य ब्रांड्स के साथ जुड़े द्रविड की सालाना कमाई करीब 22.6 मिलियन डॉलर (1.7 अरब रुपए) है। द्रविड की कमाई का जरिया कॉलम, कमेंट्री और कोचिंग व आईपीएल टीम की मेंटरिंग भी है।

गौतम गंभीर-

पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे गौतम गंभीर की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। शानदार बल्‍लेबाजी और उनका आक्रामक अंदाज व खिलाडि़यों से विवाद हमेशा सुर्खियां बंटोरता रहा। वह आईपीएल में केकेआर के कप्‍तान भी है जिन्‍होंने अपने नेतृत्‍व में टीम को दो बार खिताब दिलाया। गंभीर विज्ञापन जगत के साथ ही बिजनेस में भी काफी सक्रिय है, जिससे उनकी सालाना कमाई लगभग 20 मिलियन डॉलर (1.3 अरब रुपए) है।

विराट कोहली-

युवा दिलों की धड़कन है। अपनी शानदार क्रिकेट के कारण वह लोगों के दिलों पर राज कर रहे है। विज्ञापन और बिजनेस में विराट को हर कंपनी अपने साथ जोड़ने में जुटी रहती है। विराट की सालाना कमाई 15 मिलियन डॉलर (99 करोड़ रुपए है)। वह बहुत जल्‍द शीर्ष पांच में अपनी जगह पुख्‍ता कर सकते हैं।

हाल ही में खबरें आ रही थी कि देश में रॉन के नए स्‍टोर्स और 90 जिम खोलकर विराट कोहली कमाई करने से सबसे अमीर क्रिकेटर बन जाएंगे। जबकि यह सच नहीं है। इसीलिए हमने आपको अमीर क्रिकेटरों से रूबरू कराया। कोहली सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में नौवें स्‍थान पर आते हैं।

Abhishek Nigam

Share
Published by
Abhishek Nigam

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago