वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड- कीमत 15 मिलियन यूएस डॉलर (98 करोड़ रुपए)
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) कई कैरेबियाई क्रिकेट खेलने वाले देशों की शासी निकाय है। 1990 की शुरुआत में कई कैरेबियाई देशों ने मिलकर एक टीम बनाकर खेलने का फैसला किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाया। मगर फुटबॉल और अन्य खेलों ने कैरेबियाई युवाओं का रूझान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। क्रिकेट अब भी यहां जीवित है, लेकिन पहले के जैसा जूनून अब लोगों में नहीं है। इसी वजह से डब्ल्यूआईसीबी को पैसो को लेकर काफी परेशानियां होती हैं। मगर हमेशा एक उम्मीद की किरण होती है। इसी को ध्यान में रखकर कैरेबियन क्रिकेट लीग शुरू की जो हिट शो साबित हुआ। उम्मीद है कि अब रैंकिंग में वेस्टइंडीज का स्थान सुधरेगा।