ENG | HINDI

सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, इन देशों के क्रिकेटर सबसे सुखी

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी)- कीमत- 9 मिलियन डॉलर (59 करोड़ रुपए)

आर्थिक तौर पर सबसे खराब हालत न्‍यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ही है। न्‍यूजीलैंड का मुनाफा करीब 2.285 मिलियन डॉलर भर है। बकि उनकी नेट वर्थ (निवल मूल्‍य) करीब 8.611 मिलियन है। न्‍यूजीलैंड में क्रिकेट दूसरे नंबर का सबसे मशहूर खेल है। रग्‍बी यहां का सबसे प्रचलित खेल है। 2015 विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद लोग उम्‍मीद कर रहे हैं कि इस देश की स्थिति में बड़ा बदलाव होगा।

new-zeland-cricket

कुछ समय पहले पाकिस्‍तान के खिलाडि़यों का अपने बोर्ड के साथ विवाद हुआ था, जिसमें खिलाडि़यों ने समय पर रकम न अदा करने का बोर्ड पर जुर्माना लगाया था।

इसके अलावा जिम्‍बॉब्‍वे की टीम भी समय-समय पर बोर्ड पर आरोप लगा चुकी है कि वो खिलाडि़यों को रकम का भुगतान नहीं करते हैं। खिलाडि़यों ने आरोप लगाया था कि बोर्ड के पास अच्‍छा पैसा होने के बावजूद खिलाडि़यों से भेद-भाव हो रहा है।

तभी हमने सोचा कि बोर्ड की असलियत बाहर निकाली जाए ताकि आप खुद तय कर सके कि क्‍या पाकिस्‍तानी और जिम्‍बॉब्‍वे के खिलाडि़यों का आरोप गलत था या सही? बोर्ड की सूची से ही आप भविष्‍य में क्रिकेट के विकास का भी अनुमान लगा सकते हैं।

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10