विशेष

ये हैं भारत के 5 करोड़पति भिखारी जिनके नाम है करोड़ो की संपत्ति !

अक्सर रेड़ लाइट, ट्राफिक जाम, मंदिरों के बाहर या फिर बाज़ारों में हाथ फैलाए भिक्षु दिखायी देते हैं, जो हमारी मंगलकामना की प्रार्थना करते हुए, हमसे पैसे मांगते हैं।

जो कि वे हर राहगीर के सामने एक समान करते ही हैं। बस इसमें अंतर यह है कि राहगीर बदल जाता है और भिक्षुओं की जेब भरती रहती है। बल्कि उन सभी भिक्षुओं के लिए यह कहना सही होगा कि भीख मांग-मांग कर उन सभी ने इतना अर्जित कर लिया है कि वे सभी रतन टाटा, लक्ष्मी मित्तल को भी टक्कर दे सकते हैं! ।

कहने का मतलब हुआ कि आज का भिखारी, भिखारी न होकर करोड़पति भिखारी है।

तो अब उन करोड़पति भिखारी की सूची देखते हैं। जिन्होंने मांग-मांग कर करोड़ों कमा लिए हैं।

करोड़पति भिखारी –

पहला नंबर

मुंबई के चरनी रोड़ का  CP Tank, कृष्ण की भीख मांगने की पसंदीदा जगह है। कृष्ण का नालासोपारा में अपना खुद का फ्लैट है जहां वो अपने भाई के साथ रहता है। आमदनी की बात करें तो कृष्ण 1500 रुपये प्रतिदिन भीख मांग कर कमाता है। तो आप अंदाजा लगा लें कि कृष्णा की CTC कितनी होगी ?

दुसरा नंबर

पटना की सर्वतिया देवी, देश के फेमस फीमेल भिखारियों मे से एक है। पटना के अशोक सिनेमा के पीछे उनका एक अच्छा खासा घर है। हर सर्वतिया 36,000 बीमा की किस्त भरती है।

तीसरा नंबर

मुंबई के खार मे अपने परिवार के चार लोगों के साथ भीख मांगने वाले संभाजी काले प्रतिदिन 1000 कमा लेत हैं। बैंक में लाखों रुपये की सेविंग्स के अलावा विरार में उनका एक फ्लैट और शोलापुर में जमीन के अलावा 2 घर भी हैं।

चौथा नंबर

लक्ष्मी देवी मुंबई मे भीख मांगती है। जब यह 16 वर्ष की थी तब से इन्होंने भीख मांगना शुरु किया था। आज इनके पास लाखों रुपये बैंकों में जमा है लक्ष्मी प्रतिदिन 1500 भीख मांग कर कमा लेती हैं।

पांचवा नंबर

भारत जैन पेशे से भिखारी है। जो मुंबई के परेल इलाके में ही भीख मांगते हैं। परेल मे ही उनके 2 अपार्टमेंट्स हैं जिनकी कीमत 2 करोड़ है। उन्होंने 1 जूस की दुकान भी किराए पर दी है। घरवाले एक स्टेशनरी शॉप चलाते हैं भीख से प्रतिमाह 75 हजार कमाते हैं।

ये है करोड़पति भिखारी – इन भिक्षुओं की आमदनी देखने के बाद, आप कह सकते हैं कि आज का भिखारी, भिखारी न होकर करोड़पति भिखारी है ।

Taruna Negi

Share
Published by
Taruna Negi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago