हम में से बहुत से लोग ऐसे हैं जो छुट्टियों पर जाना तो चाहते हैं लेकिन होटल में रहने के नाम से ही मूड ऑफ़ हो जाता है!
ऐसे ही ख़ास लोगों के लिए मैं लाया हूँ हिंदुस्तान के ऐसे पर्यटक घरों की सूची जो आपको घर वाला आनंद देंगे और साथ में छुट्टी का मज़ा भी!
आईये बताऊँ कौन से हैं यह 8 पर्यटक घर:
1) शाहपुरा बाग़, राजस्थान
जयपुर और उदयपुर के बीच यह शाहपुर बाग़ एक समय में शाहपुरा के राजा का घर था! आज आप भी वहाँ के ठाट के मज़े उठा सकते हैं और वहाँ के मेज़बान आपके अतिथि सत्कार में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे!
2) कन्नूर बीच हाउस, केरला
समुन्दर के किनारे इस बीच हाउस में रहते हुए आप आनंद ले सकते हैं न सिर्फ़ मालबारी क्यूज़ीन का, बल्कि सारे परिवार के लिए कुछ न कुछ ख़ास है वहाँ! योगा, बोटिंग, ढेरों पंछियों को देख पाना और भी ढेरों एक्टिविटीज़ में मशगूल रहेंगे आप!
3) फ़ोर्ट रामपुरा, उत्तर प्रदेश
ये 600 साल पुराना क़िला, बुंदेलखंड की चम्बल की घाटियों में स्थित है! राजसी जीवन शैली और बुंदेलखंडी संस्कृति को जानना हो तो यहाँ रहना बनता ही है!
4) द होमस्टेड, उत्तराखंड
नैनीताल से करीब 70 किलोमीटर दूर ये पर्यटक घर आपको वादियों, झरनों के बीच प्रकृति के साथ एक कर देगा! आम और लीची के बाग़ों का मज़ा उठाना हो या रॉक क्लाइम्बिंग और जंगल सफ़ारी करनी हो, सबका इंतज़ाम है यहाँ!
5) रेड हिल नेचर रिसॉर्ट, तमिल नाडु
अगर ऊटी जा रहे हैं घूमने तो इसे 150 साल पुराने पर्यटक घर में ज़रूर रहने का प्लैन बनाएँ! ख़ूबसूरत नीलगिरि पहाड़ियों के दर्शन, योगा का इंतज़ाम और स्वादिष्ट खाने के साथ आपको मिलेगी आज की जीवन शैली की हर लक्ज़री, वो भी प्रकृति की गोद में!
6) हिडन फ़ॉरेस्ट रिट्रीट, सिक्किम
भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित हिडेन फ़ॉरेस्ट रिट्रीट 3 एकड़ पर फैला हुआ एक ऐसा पर्यटक घर है जहाँ केवल 14 ही कमरे हैं! सिर्फ़ इसलिए कि आप बिना किसी चिंता, भीड़-भाड़ के अपनी छुट्टियाँ आराम, सुकून और शान्ति से बिता सकें!
7) देवरा, राजस्थान
देवरा का मतलब है, “वो जगह जहाँ भगवान रहते हैं”! और एक बार आप यहाँ छुट्टी मना के तो देखिये, ख़ुद भी इस बात को मानने लगेंगे! इस पर्यटक घर के आस-पास आपको नज़र आएँगे एक 800 साल पुराना मंदिर, पिचोला लेक, द लेक पैलेस और भी अनेक ख़ूबसूरत चीज़ें! घुड़सवारी, योगा, गाँव की सैर और स्वादिष्ट खाना आपका इंतज़ार कर रहा है वहाँ!
8) वेम्बानद हाउस, केरला
ये 80 साल पुराना घर आपको मिलवाएगा केरल के लोगों की संस्कृति और जीवनशैली से! ये तीन तरफ़ से वेम्बानद लेक से घिरा हुआ है और आस पास में देखने के लिए सुन्दर गाँव और ऐतिहासिक मंदिर हैं!
तो इंतज़ार किस बात का है, प्लैन कीजिये कि शुरुआत कहाँ से करनी है और तैयारियाँ शुरू कीजिये एक ख़ूबसूरत और यादगार छुट्टी की!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…