पहले और आज के दीनो में बहुत अंतर आगए है.
जिंदगी की खुशियाँ खत्म हो गई है. इंसान सिर्फ जी रहा है. जिंदगी को महसूस नहीं कर रहा. यह बदलाव ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 साल के बीच ही आया है.
आइये हम आपको पहले और आज के कुछ ऐसे पलो से अवगत कराते है, जो अब कहीं-कहीं ही देखे जाते है… जैसे……
1. रात को सोने से पहले परिवार के सारे सदस्य घंटो बातें किया करते थे लेकिन अब सभी हाथ में मोबाइल लिए सो जाते हैं.
2. जब लाइट चली जाती थी, तब पूरा मोहल्ला बेर के पेड़ के नीचे बैठ कर एक दुसरे की टांग खीचते थे, लेकिन अब इन्वार्टर की वजह से घर से ही नहीं निकलते.
3. चूल्हे की आग पर डेगची में गुड़ वाली चाह् (चाय) की महक 10 किल्ले दूर तक जाती थी, लेकिन आज चाय गैस पर बनती है महक छोडो स्वाद का भी पता नहीं लगता.
4. औरतें घूँघट काढती थी और लडकिया चुन्नी लेती थी, अब कवारियां ढाठा मार के सुल्ताना डाकू बन रही हैं और ब्याही हुई सिर भी नहीं ढक रही.
5. पहले पूरे दिन हारे पर कढोणी में दूध उबलता था और सीपी से खुरचन तार के खाते थे और उस दूध की दही इतनी स्वाद बनती थी, अब तो गए दूकान पर 15 का दही पाउच ले लिया.
6. गर्मियों में कच्ची फूस की छान से बनी झोपडी में पानी मारकर सोने में बहुत मज़ा आता था. झोपडी इतनी ठंडी हो जाया करती थी कि आज की एसी उसके सामने फेल जाए.
7. पहले शराब बड़े-बूढे पीते थे अब तो बच्चे 8वीं कक्षा से ही पीना शुरू कर देते हैं.
8. पहले ज़मीन को माँ समझा जाता था, पर अब उसी जमीन के टुकड़े को बेचकर कोठीयां बनाई जा रही है. कार खरीदी जा रही है, अय्याशी की जा रही है.
9. पहले सभी एक दूसरे को राम राम बोलते थे अब हेल्लो हाय बोला जाता है. ईश्वर का नाम कभी- कभी ही लब्जो में आता है.
10. पहले लड़ाइयां इज़्ज़त और सम्मान के लिए लड़ी जाती थी, अब शराब पीकर अपने आप हो जाती है.
इतना ही नहीं!! कुछ और भी बातें है, जिनका मतलब और मकसद बिलकुल बदल गई है. जैसे…
1. गाय हमारी – COW बन गयी है.
2. शर्म हया अब – WOW बन गयी.
3. काढ़ा हमारा- CHAI बन गया.
4. छोरा बेचारा- GUY बन गया.
5. योग हमारा- YOGA बन गया.
6. घर का जोगी- JOGA बन गया.
7. भोजन 100 रु- PLATE बन गया.
8. हमारा भारत GREAT बन गया.
9. घर की दीवारेँ- WALL बन गयी.
10. दुकानेँ-SHOPPING MALL बन गयीँ.
11. गली मोहल्ला- WARD बन गया.
12. ऊपरवाला-LORD बन गया.
13. माँ हमारी- MOM बन गयी.
14. छोरियाँ-ITEM BOMB बन गयीँ.
15. तुलसी की जगह- MONEY PLANT ने ले ली.
16. चाची की जगह- AUNTIE ने ले ली.
17. पिता जी DAD हो गये..! भाई तो अब BRO हो गये..! बेचारी बेहन भी अब SIS हो गयी.
18. जीती जागती माँ बच्चों के लिए MUMMY हो गयी.
19. रोटी अब अच्छी कैसे लगे, मैग्गी जो YUMMY हो गयी.
20. गाय का आशियाना अब शहरों की सड़कों पर बचा है.
ये पहले और आज के फर्क को देखकर दिल दुखी हो जाता है कि, हमारे द्वारा ही हमारी भारतीय सभ्यता की साथ छूटा चला जा रहा है.
देश में आज भी कई ऐसे कोने है, जहां इन सारी चीजो का चलन जारी है, जिसे देखकर भारतीय होने का गर्व महसूस होता है.
अगर आप हमारे इस पोस्ट पहले और आज से सहमत है, तो ज्यादा ज्यादा इस संदेश को शेयर करें ताकि पुरानी अमूल्य सभ्यता दोबारा जीवीत हो सके….
जय हिंद!!!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…