हम घर परिवार की ख़ुशी सुख शांति बनाए रखने के लिए बहुत कुछ करते है.
पूजा-पाठ, भजन, कीर्तन, जागरण, और भी अनेक तरह की क्रियाएं करते है, ताकि हमारा घर परिवार हमेशा खुशहाल बना रहे.
लेकिन फिर भी कई तरह की मनहूसियत और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव घर में प्रवेश कर घर की खुशहाली सुख शांति को खत्म कर देती है, जो ज्यादातर बुरी नज़र लगने के कारण होता है.
जब तक घर पर बुरी नज़र का प्रभाव बना रहता है, तब तक घर में लड़ाई झगडे, मारपीट, रिश्तों में कडवाहट, उदासीनता और रिश्तों से अलगाव होने लगता है. इसलिए इस बुरी नज़र के प्रभाव को खत्म करना और घर परिवार को सुखी और खुशहाल करने के लिए यह बुरी नज़र से बचानेवाले टोटके करना आवश्यक हो जाता है.
तो आइये जानते है कुछ बुरी नज़र से बचानेवाले टोटके –
1 – घर के सभी कोने में नमक का छिडकाव कर झाड़ू लगाकर घर से बहार निकाल दे. इससे बुरी नज़र और नकारात्मक ऊर्जा का असर घर से खत्म हो जाता है.
2 – घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति लगाएं. इससे घर पर कभी भी बुरी नज़र नहीं लगती. बुरी शक्तियों का घर परिवार पर कभी कोई असर नहीं होता है.
3 – घर के बहार 7 मिर्च और एक नीबू काले धागे में बांध कर मुख्य चौखट पर लटका दे. इससे बुरी नज़र का प्रभाव निष्क्रिय हो जाता है और घर परिवार में खुशहाली बनी रहती है.
4 – घर के छत पर हनुमान जी का झंडा पूजा करके लगा देने से घर में कभी बुरी शक्ति और बुरी नज़र प्रवेश नहीं कर पाती और घर का मौहल खुशनुमा बना रहता है.
5 – घर के मुख्य द्वार पर नाव की किल या शनि देव पर चढाई हुई किल लाकर टांग देने से घर पर बुरी नज़र नहीं लग पाती और लग भी गई तो तो सही हो जाती है.
6 – हनुमान जी की मूर्ति घर के बहार लगा कर रखे इससे घर पर बुरी नज़र प्रवेश नहीं होती है और घर परिवार में सब ठीक चलता है.
ये थे बुरी नज़र से बचानेवाले टोटके – ये बुरी नज़र से बचानेवाले टोटके हर तरह की बुरी नज़र से बचा सकते है और बुरी नज़र लगाने वाले को सजा भी मिल जाती है. क्योकि जब किसी बुरी नज़र का प्रभाव निष्क्रिय होता है तब उसका बुरा असर बुरी नज़र लगाने वाले पर पड़ने लगता है.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…