हम घर परिवार की ख़ुशी सुख शांति बनाए रखने के लिए बहुत कुछ करते है.
पूजा-पाठ, भजन, कीर्तन, जागरण, और भी अनेक तरह की क्रियाएं करते है, ताकि हमारा घर परिवार हमेशा खुशहाल बना रहे.
लेकिन फिर भी कई तरह की मनहूसियत और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव घर में प्रवेश कर घर की खुशहाली सुख शांति को खत्म कर देती है, जो ज्यादातर बुरी नज़र लगने के कारण होता है.
जब तक घर पर बुरी नज़र का प्रभाव बना रहता है, तब तक घर में लड़ाई झगडे, मारपीट, रिश्तों में कडवाहट, उदासीनता और रिश्तों से अलगाव होने लगता है. इसलिए इस बुरी नज़र के प्रभाव को खत्म करना और घर परिवार को सुखी और खुशहाल करने के लिए यह बुरी नज़र से बचानेवाले टोटके करना आवश्यक हो जाता है.
तो आइये जानते है कुछ बुरी नज़र से बचानेवाले टोटके –
1 – घर के सभी कोने में नमक का छिडकाव कर झाड़ू लगाकर घर से बहार निकाल दे. इससे बुरी नज़र और नकारात्मक ऊर्जा का असर घर से खत्म हो जाता है.