रिश्ते हमारे जीवन की एक बहुत ही मज़बूत बुनियाद होते हैं.
यह कहना गलत नहीं होगा कि रिश्ते हमारे व्यक्तित्व निर्माण में बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं. एक माँ से उसके बच्चे का रिश्ता या एक पिता का उसके बेटे से रिश्ता, ज़िंदगी में बहुत महत्व रखता है.
ऐसा ही एक रिश्ता होता है दो बहनो का. एक बड़ी बहन किसी भी छोटे भाई या बहन के लिये अपनी माँ की परछाई समान होती है. उसमे भी अपनी छोटी बहन के प्रति ममता और दुलार का भाव होता है. हम भले ही कितना ही लड़ ले पर वो प्यार कभी छुपाये नहीं छुपता.