सेक्स की गन्दी दुनिया रेड लाइट एरियाज में बचपन को भी धकेला जा रहा है.
मासूम बच्चियां सेक्स का एक सस्ता साधन होती हैं और एशिया के देशों में इन बच्चियों के मासूम बचपन को नर्क बनाने का काम किया जा रहा है.
आज जो तस्वीरें आप देखने वाले हैं वो रेड लाइट एरियाज की है – उनको देखकर आप जरूर बोल उठेंगे कि इंसान इस धरती का सबसे गन्दा जीव है –
1. यह तस्वीर साल 2010 की अवार्ड विनिंग तस्वीर रही है. इसमें एक मासूम सी बच्ची, अपने लिए ग्राहक खोज रही है.
2. भारत के अन्दर नाबालिक लड़कियां बड़ी आसानी से रेड लाइट एरिया तक पहुँच रही हैं. कोलकत्ता, दिल्ली और मुंबई में आधे से ज्यादा सेक्स वर्कर नाबालिक ही होती हैं.
3. आंकड़ों की मानें तो भारत के अन्दर ही 28 लाख सेक्स वर्कर हैं और उसमें से 43 फीसदी नाबालिक हैं या जब वह इस काम के लिए लाये गये थे तो नाबालिक थे.
4. सालों पहले एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट ने यह खुलासा किया था. जब आज तक कोई भी देश इस ओर शख्त कदम नहीं उठा पाया है.
5. एशिया के देशों में जिस तरह से चाइल्ड व्यापार के मामले बढ़ रहे हैं वह एक चिंता का विषय है. गरीब परिवार की बच्चियों को किडनेप कर सेक्स के अड्डों पर बेच दिया जाता है.
6. अमेरिका में भी आज कुछ ऐसे ही हालात हैं. आंकड़ों के अनुसार कुछ 1 लाख बच्चे यहाँ भी शोषण का शिकार हैं. यह आंकड़ा वाकई हैरान करने वाला है.
7. यह तस्वीर बांग्लादेश की राजधानी ढाका से है. यहाँ सेक्स के धंधे में आने वाली 70 फीसदी लड़कियां नाबालिक ही होती हैं.
8. पुलिस जब इन लड़कियों तक पहुंचती है तो वह भी कुछ अच्छा व्यवहार इनके साथ नहीं करती है.
9. इस तरह से लड़कियां, अपना पेट पालने के लिए मजबूर हैं.
10. कई नाबालिक लड़कियों की मांग में सिंदूर लगवाया जाता है ताकि वह शादीशुदा लगे और लोग उसको बालिग़ समझें.
11. इन लड़कियों के कुछ इस तरह के इंजेक्शन लगाये जाते हैं कि इनका शरीर उम्र की अपेक्षा ज्यादा बड़ा नजर आता है. इनके शरीर के अंग ज्यादा बढ़ने लगते हैं.
12. अब हालात वाकई हद से ज्यादा खराब हो चुके हैं. मात्र 200 से 300 रुपैय की खातिर इन बच्चियों का बचपन खराब किया जा रहा है.
13. इन लड़की की उम्र मात्र 15 साल है और स्कूल की जगह वह एक चकले पर ग्राहक का इन्तजार कर रही है.
तो इन तस्वीरों को देख आप समझ गये होंगे कि रेड लाइट एरियाज की स्थिति कितनी भयानक हो गयी है.
सरकार और पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…