वैसे अंग्रेज भारत आये तो व्यापार करने ही थे किन्तु यहाँ आने के बाद अंग्रेजों ने जब यहाँ की महिलाओं को देखा तो उसके बाद अंग्रेजों के दिमाग में सेक्स जैसी चीजें भी पनपने लगी थीं.
सच तो यह है कि अंग्रेजों ने भी भारत की स्त्रियों की इज्जत तार-तार की थी. जो स्त्री पसंद आती थी उसको उठा लिया जाता था और बाद में वह वेश्यावृति में शामिल कर दी जाती थी.
आज दिखने जा रहे है अंग्रेजों के जमाने के रेड लाइट एरियाज – जो तस्वीरें हम आपको दिखाने वाले हैं उनके अन्दर भारतीय महिलाओं की मज़बूरी को साफ-साफ़ देखा जा सकता है-
अंग्रेजों के जमाने के रेड लाइट एरियाज –
1. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से भारतीय महिलायें रेड लाइट एरिया में होती थीं. असल में यह तस्वीर सन 1945 की है.