मोबाइल

इन 5 वजहों को जानकर आईफोन-7 और 7 प्लस को नहीं खरीदेंगे आप !

ऐप्पल दो नए मॉडल्स आईफोन-7 और 7 प्लस को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है.

दोनों आईफोन की कीमत भी पुराने आईफोन-6 और 6 प्लस के आसपास ही रखी गई है.

अगर आप आईफोन-7 या फिर 7 प्लस खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए ज्यादा जल्दीबाजी करना ठीक नहीं है, क्योंकि आईफोन के इस नए जनरेशन के फोन की ज्यादातर खूबियां पुराने फोन यानि आईफोन-6 और 6 प्लस से मिलजी-जुलती हैं.

आईफोन-7 और 7 प्लस में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं. जैसे-कैमरा सेंसर, वॉटर रेसिस्टेंट, अपग्रेडेड चिप्स, रिवाइज्ड होम बटन, वायरलेस हैडफ़ोन जैक, एप्पल वॉच जो जीपीएस तकनीक से लैस हैं.

अब हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे कारण जिन्हें जानकर आप ऐप्पल के आईफोन-7 या फिर 7 प्लस को खरीदने का प्लान कैंसल कर देंगे.

1-डिज़ाइन में नहीं है कोई खास बदलाव

ऐप्पल ने आईफोन-7 और आईफोन-7 प्लस के डिज़ाइन में खासा बदलाव नहीं किया है. ये दोनों फोन देखने में आईफोन-6 और 6 प्लस जैसे ही दिखते हैं.

लेकिन हां इस नए हैंडसेट में थोड़े बदलाव करते हुए स्पीकर नीचे की तरफ दिए गए हैं. इसमें दो रियर कैमरे हैं. बावजूद इसके ये आईफोन-6 और 6 प्लस जैसे ही दिखते हैं.

2- डिस्प्ले में भी समानता

आईफोन-7 और 7 प्लस के डिस्प्ले में भी काफी हद तक समानता नज़र आती है. आईफोन-7 और आईफोन-6 का डिस्प्ले 4.7 इंच है जबकि आईफोन-7 प्लस और आईफोन-6 प्लस का डिस्प्ले 5.5 इंच का है.

आईफोन-7 में रेटिना एचडी डिस्प्ले है जो पुराने आईफोन-6 में भी था, हालांकि ऐप्पल दावा कर रही हैं कि ये पुराने फोन से बेहतर है.

 

3- बैटरी में भी खासा सुधार नहीं

ऐप्पल ने आईफोन-7 और 7 प्लस की बैटरी लाइफ आईफोन-6 से ज्यादा होने का दावा किया है, लेकिन हकीकत यह है कि इन दोनों नए आईफोन की बैटरी लाईफ आईफोन-6 के मुकाबले सिर्फ दो से तीन घंटे ही ज्यादा बताई जा रही है.

4- नए फोन से ऑडियो जैक गायब

आईफोन-7 और 7 प्लस में ऑडियो जैक नहीं है. यानी हेडफोन या ईयरफोन लगाकर गाने नहीं सुन सकेंगे. कंपनी ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए वायरलेस इयरफोन लॉन्च किए हैं, जिसे एयरपॉड नाम दिया गया है.

जबकि आइफोन-6 के निचले हिस्से में लाइटनिंग कनेक्टर पोर्ट के साथ 3.5 मिलीमीटर हेडसेट जैक, माइक्रोफोन और स्पीकर आउटलेट की सुविधा दी गई है.

5- रैम में कोई बदलाव नहीं

वैसे तो ऐप्पल अपने डिवाइस के रैम की क्षमता को उजागर नहीं करता है, लेकिन बताया जा रहा है कि आईफोन-7 में रैम की क्षमता 2 जीबी है जबकि आईफोन-6 में भी 2 जीबी रैम की क्षमता है.

ये है वो कारण जो आप आईफोन-7 और 7 प्लस खरीदना पसंद नहीं करेंगे.

बहरहाल, अगर आप आईफोन-7 में आईफोन-6 से कही ज्यादा एडवांस फीचर्स की उम्मीद रखते हैं तो इसके लिए आपको अभी अगले साल तक और इंतज़ार करना पड़ सकता है. हो सकता है कि अगले साल ऐप्पल कुछ नए और शानदार फीचर्स के साथ आईफोन के नए जनरेशन को लॉन्च करे.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago