धर्म और भाग्य

रावण ने यहाँ की थी शिव की तपस्या, जहाँ शिव ने रावण को दिया एक वरदान ! एक चमत्कारी शिवलिंग की पूरी कहानी !

रावण और भगवान शिव – भगवान भोलेनाथ के अनेक भक्त हैं जिनमें से रावण भी एक था.

हालांकि रावण का अंत बहुत बुरा हुआ, किन्तु शिवभक्तों में उसका नाम सर्वोपरी लिया जाता है. हमारे देश में एक मंदिर ऐसा भी है जहां पर भगवान शिव से पहले रावण की पूजा जाती है.

आइए आपको बताते हैं रावण और भगवान शिव की कहानी – उस जगह के बारे में जहां रावण ने भगवान शिव की तपस्या करके पहले अपनी पूजा का वरदान पाया था-

रावण और भगवान शिव की कहानी – 

1. रावण भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त था. नूरपूर की वादियों में रावण ने सालों तक भगवान शिव की आराधना की थी. नूरपूर में एक बड़ी ही रहस्यमय गुफा है. गुफा में सैकड़ों शिवलिंग हैं. वहां रावण कई वर्षों तक भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भूखा—प्यासा रहा था. आज भी यह गुफा अपना वजूद बचाए हुए है.

2. भगवान शिव ने रावण की कड़ी तपस्या से प्रसन्न होकर जब उससे वर मांगने के लिए कहा तो रावण ने कहा कि इस गुफा में स्थापित सैकड़ों शिवलिंगों में से, मैं सबसे बड़े शिवलिंग को अपने साथ ले जाना चाहता हूं. आप उस शिवलिंग में साक्षात प्रकट हो जाइए. भगवान ने उसकी इच्छा पूरी करते हुए यही किया.

3. इसके साथ ही भगवान शिव ने उसकी परीक्षा लेते हुए कहा ठीक है तुम उस शिवलिंग में मुझे लेकर चलो. लेकिन मेरी भी एक शर्त है कि कुछ भी हो जाए तुम मुझे रास्ते में नीचे नहीं उतारोगे.

4. रावण ठहरा एक अन्नय भक्त उसने भारी शिवलिंग को अपने कंधे पर उठाया और चलने लगा, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद रावण शिव की बात भूलने लगा. आगे बढ़ा तो उसे बहुत तेज लघु शंका का अहसास हुआ. उसने शिवलिंग को जमीन पर रख दिया.

5. इसके कुछ समय पश्चात जब वापस आकर रावण शिवलिंग को उठाने लगा तो शिवलिंग नहीं उठा. रावण को अपनी गलती का अहसास हुआ. जिस जगह पर रावण ने शिवलिंग को उतारा था उस जगह को बैजनाथ कहते हैं.

6.आज भी बैजनाथ में वह पुराना मंदिर है जहां रावण ने शिवलिंग को नीचे उतारा था. शास्त्रों के मुताबिक वहां पर रावण काफी दिनों तक रुक गया था. उसे समझ में नहीं आ रहा था कि अब आगे क्या करें, क्योंकि वह शिवलिंग को न तो अपने साथ ले जा सकता और न ही वहां छोड़ सकता था.


7. रावण वहां रुककर ही शिवलिंग की तपस्या करने लगा. वह भगवान को नित्य कमल के फूल चढ़ाया करता था. एक दिन कमल का फूल न मिलने पर उसने भगवान शिव को अपना सिर काटकर ही चढ़ा दिया था.

8. भगवान शिव से उसकी ऐसी भक्ति देखकर रहा न गया, तब उन्होंने उसे वरदान दिया कि इस जगह पर मुझसे पहले तेरी पूजा होगी और जो तेरा तिरस्कार करेगा वह मेरे प्रकोप से बच नहीं पाएगा.


9. इलाके के लोग आज भी दशहरा के दिन रावण का पुतला नहीं जलाते हैं. कुछ लोगों ने ऐसी कोशिश की लेकिन पूरा इलाका महामारी की चपेट में आ गया. लोगों का कहना है कि रावण को शिव का वरदान था कि उसका कोई तिरस्कार नहीं कर सकता. सावन के महीने में यहां भगवान शिव और रावण दोनों की पूजा की जाती है.

10. भगवान शिव के कारण आज भी तीनों लोकों में रावण की जय—जयकार होती है. आज भी उस गुफा में कई शिवलिंग पाए जाते हैं, लेकिन कोई भी उनके अंदर जाने की हिम्मत नहीं दिखा पाता है.

ये थी रावण और भगवान शिव की कहानी – भगवान शिव के परम भक्त रावण की भक्ति जिसने नीलकंठ को अपनी भक्ति से सराबोर कर दिया. वैसे यह कहानी बताती है कि अगर दिल से शिव की पूजा की जाये तो भगवान शिव अपने भक्त के लिए कुछ भी कर देते हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago