संबंध

उद्योगपति रतन टाटा को चार बार इश्क हुआ ! चौथा काफी सिरियस था !

मोहब्बत..

एक ऐसा सुखद एहसास जिससे ना कोई बच पाया और ना ही कोई भूल पाया.

विश्व विख्यात भारतीय उद्योगपति रतन टाटा की लव स्टोरी कुछ ऐसी ही है.

कहते है कि प्यार सिर्फ एक बार होता है, लेकिन सेलिब्रेटीयों की जीवनी देख तो ये बात झूठी लगती है. क्योकि हमारे सामने शख्सियतों के कई ऐसे उदाहरण है, जिन्हें एक बार नहीं बल्कि कई बार प्यार हुआ और उन्होंने कई बार शादियाँ भी की.

शादी से याद आया कि हमारे रतन टाटा की लव स्टोरी थोड़ी निराली है.

इन जनाब को इश्क तो चार बार हुआ लेकिन इनकी शादी नहीं हो पाई.

एक विश्व प्रसिद्ध अखबार के जर्नलिस्ट ने जब रतन टाटा से उनकी मोहब्बत के बारे में पूछा तो उन्होंने सच्चाई बयान की.

उस अखबार के मुताबिक़ बाकी तीन प्रेम कहानी के बारे में तो रतन जी ने कुछ नहीं कहा लेकिन अपने चौथे इश्क पर आखिर चुप्पी तोडी.

रतन टाटा के अनुसार ‘’अमेरिका में हुए प्यार के बाद हम शादी करने वाले थे. फिर ठीक उसी बीच मै भारत लौट आया, लेकिन 1962 में भारत-चीन के बीच चल रहे युद्ध के कारण वो भारत नहीं आ पाई और फिर कुछ साल बाद जब मै अमेरिका पहुचा तो पाया कि उसने शादी कर ली थी. उसकी बदनामी ना हो इसलिए मै उसका नाम आप सभी को नहीं बता सकूँगा’’

ये थी रतन टाटा की लव स्टोरी की कहानी अब आपको रतन टाटा के बारे में कुछ और रोचक जानकारीयां बताते है जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

1 – रतन टाटा को महंगी गाड़ियां बेहद पसंद है. उनकी खुद कारों की कम्पनी है फिर भी उन्हें विदेशो की गाड़ियां भाती है.

2 – उनके घर के पार्किंग में हमेशा उनके पसंद की 10 से 12 कारें खडी रहती है.

3 – उनके घर के दुसरे मंजिल पर बड़ा सा स्वीमिंग पूल है, जहां वे अपना क्वालिटी टाइम बिताते है.

4 – रतन का टाटा का फेवरेट कलर ग्रे है. आपने गौर किया होगा कि वे ज्यादातर ग्रे कलर के सूट में ही नज़र आते है.

5 – उन्हें महंगी घड़ी पहनने का बहोत शौक है. ब्रांड चाहे जो भी पर घड़ी के बेल्ट का रंग काला ही होता है.

6 – इसके अलावा उन्हें विदेश की ही नहीं बल्कि भारत की भी कई भाषाओं का ज्ञान है.

रतन टाटा ने मेहनत के बलबूते पर शोहरत और इज्जत कमाई है. देश का नाम भी रौशन किया है.

हमारी ओर से टाटा जी को शत शत प्रणाम……

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago