संबंध

इस देश की ये कैसी परंपरा है ? जहां शादी करने के लिए लड़के करते हैं रेप !

एक ओर जहां महिला आरक्षण, महिला सशक्तीकरण के ज़रिए महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार दिलाने की बात की जाती है तो वहीं कुछ जगहों पर महिलाएं अपने इस अधिकार से आज भी महरूम हैं.

बात करें शादी ब्याह की, तो आजकल लड़के और लड़की की रज़ामंदी के बाद ही घरवाले उनकी शादी कराते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की इस भीड़ में एक देश ऐसा भी है जहां शादी के लिए न तो लड़की के घरवालों की रज़ामंदी ली जाती है और न लड़की की ?

इस देश में लड़की से रेप करने की परंपरा है!

रेप करने की परंपरा – लड़के जबरन करते हैं रेप

किर्गिस्तान एक ऐसा देश है, जहां लड़के शादी के लिए लड़की की रज़ामंदी नहीं पूछते बल्कि जबरन उनका बलात्कार करते हैं. यह सुनने में भले ही अजीब लगता है लेकिन यही इस देश की कड़वी हकीकत है और एक अजीबो गरीब रेप करने की परंपरा भी.

इस देश की ये कैसी परंपरा ?

यहां रेप करने की परंपरा यह है कि अ‍गर किसी लड़की के साथ रेप होता है तो रेप करने वाला ही उसका पति होगा. यहां लोग शादी करने के लिए ही लड़की का रेप करते हैं, ताकि रेप करने के बाद उस लड़की से शादी हो सके.

रेप करनेवाले से होती है शादी

इस देश में लड़के पहले जबरन लड़कियों के साथ रेप करते हैं फिर उसे छोड़ देते हैं. इसके बाद पीड़ित लड़की की हर जगह बदनामी हो जाती है. पीड़ित लड़की का जब कोई शादी के लिए हाथ नहीं थामता, तब मजबूरन लड़की के घरवाले रेप करने वाले से ही उसकी शादी करा देते है.

लगाम लगाने में सरकार नाकाम

हालांकि इस देश की सरकार ने कई बार इस रेप करने की परंपरा पर लगाम लगाने की कोशिश की लेकिन बावजूद इसके रेप करने की परंपरा की आड़ में खेला जानेवाला यह घिनौना खेल बदस्तूर जारी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक शादी के लिए यहां हर साल करीब 12000 लड़कियों का अपहरण करके उनके साथ रेप किया जाता है.

बलात्कारी बनता है घर का दामाद

यहां सबसे अजीब बात यह है कि किसी भी लड़की में रेप करने की परंपरा का विरोध करने की हिम्मत नहीं है.

कोई भी पीड़ित लड़की यह नहीं कह सकती कि वो बलात्कारी से शादी नहीं करेगी. इसलिए यहां बलात्कारी बड़े ही शान से घर का दामाद बनता है और रेप करने के बदले उसे दुल्हन मिल जाती है.

इस देश की यह कैसी रेप करने की परंपरा है जहां इस तरह से लड़कियों के सम्मान को पैरों तले रौंदा जाता है और कितनी बदनसीब है यहां की बेटियां जो उस इंसान का दामन थामने को मजबूर हैं जिन्होंने उनकी इज्जत को तार-तार कर दिया.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago