भई रील लाईफ में दीपिका पादुकोण के जोड़ीदार के तौर पर रणबीर कपूर के चर्चे ज्यादा है.
लेकिन अब वो दीपिका का गुजरा हुआ कल बन चुके है. हम दीपिका के आज के सांवरिया यानि रणवीर सिंह की बात कर रहे है.
इन दोनों की बेहतरीन ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री देखी गई फ़िल्म रामलीला में, अब ये दोनों बाजीराव मस्तानी में भी साथ साथ नजर आ रहे है.
रील लाईफ में तो आप रासलीला देख चुके है अब हम दिखाने वाले है इनकी वो तस्वीरें जिसके आधार पर हम कह सकते है कि ये है बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल.
1. कॉमेडी नाईट्स विद कपिल के सेट पर रणवीर और दीपिका को एक दूसरे का हाथ थामें देखकर हम कह सकते है कि ये है बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल.
2. वोग मैग्जीन के कवर पर एक दूसरे में खोए हुए ब्लैक व्हाईट तस्वीर में नजर आए रणवीर सिंह और दीपिका लगे बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल.
3. बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल रणवीर और दीपिका वोग मैग्जीन के कवर नजर आ रहे है काफी कूल स्टाईल में
4. फ़िल्म रामलीला के प्रमोशन के दौरान दीपिका गोलियों की रासलीला खेल रही है रणवीर सिंह के साथ.
5. एक ही शेड के कपड़े पहनकर हाथ जोड़कर शायद भगवान से शायद एक दूसरे को मांग रहे है ये दोनों.
6. रामलीला के प्रमोशन के दौरान दोनों ने चेक प्रिंट वाले कपड़े पहने है और मस्ती के मूड में नजर आ रहे है.
7. एक दूसरे को हग करते हुए ये दोनों लग रहे है लवेबल और हॉट कपल.
8. आईफा अवार्ड फंक्शन के दौरान रणवीर सिंह ने दीपिका की खिदमत में अपना दिल ही हाजिर कर दिया.
9. वोग के कवर पर छपी तस्वीर में ये दोनों लग रहे है बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल
ये 9 तस्वीरे काफी है ये साबित करने के लिए की रणवीर और दीपिका है बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…