रमज़ान
इस्लामिक कलेंडर का 9वां महिना है.
ये सबसे पाक यानी की पवित्र महिना माना जाता है. इस पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़े रखते है.
कहा जाता है कि अल्लाह ने रमज़ान के पहले दिन ही पैगम्बर मुहम्मद को कुरान ए पाक की पहली इबादत सुनाई थी. रमजान के महीने की शुरुआत और अंत चाँद दिखने के मुताबिक होता है.
रमजान के अंत में ईद मनाई जाती है, जो मुस्लिम धर्मावलम्बियों का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है.
रमज़ान के मौके पर स्वस्थ पुरुष और महिलाएं रोज़ा रखते है. दिन उगने से लेकर शाम तक कुछ भी खाया पिया नहीं जाता और शाम होने पर इफ्तार कर रोज़ा खोला जाता है. इस पूरे महीने के दौरान कोई भी व्यसन या गलत काम नहीं किये जाते.
आइये आपको दिखाते है दुनिया भर की खूबसूरत तस्वीरें रमज़ान की
देखा कितनी खूबसूरत है रमज़ान की ये तस्वीरें. मज़हब कोई भी हो सब एक ही बात सीखते है कि इंसानियत से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं.
जिस मज़हब को दुनिया भर में क़त्ल ए आम और कौमी भेदभाव फ़ैलाने वाला कहा जाता है वो भी कितना खूबसूरत मज़हब है . पर चंद लोगों की गलत हरकत से इस मज़हब का नाम बदनाम हो जाता है.
आईये रमज़ान के मुबारक महीने में दुआ करते है कि जो भटके है उन्हें राह मिले और हर मज़हब इंसानियत की राह पर चले, ये क़त्ल ए आम ये फसाद ख़त्म हो और ये दुनिया जन्नत बन जाए.
इसी दुआ के साथ सभी को रमज़ान मुबारक
भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…
शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…
सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…
परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…
कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…
जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…