देखा कितनी खूबसूरत है रमज़ान की ये तस्वीरें. मज़हब कोई भी हो सब एक ही बात सीखते है कि इंसानियत से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं.
जिस मज़हब को दुनिया भर में क़त्ल ए आम और कौमी भेदभाव फ़ैलाने वाला कहा जाता है वो भी कितना खूबसूरत मज़हब है . पर चंद लोगों की गलत हरकत से इस मज़हब का नाम बदनाम हो जाता है.
आईये रमज़ान के मुबारक महीने में दुआ करते है कि जो भटके है उन्हें राह मिले और हर मज़हब इंसानियत की राह पर चले, ये क़त्ल ए आम ये फसाद ख़त्म हो और ये दुनिया जन्नत बन जाए.
इसी दुआ के साथ सभी को रमज़ान मुबारक