रमज़ान
इस्लामिक कलेंडर का 9वां महिना है.
ये सबसे पाक यानी की पवित्र महिना माना जाता है. इस पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़े रखते है.
कहा जाता है कि अल्लाह ने रमज़ान के पहले दिन ही पैगम्बर मुहम्मद को कुरान ए पाक की पहली इबादत सुनाई थी. रमजान के महीने की शुरुआत और अंत चाँद दिखने के मुताबिक होता है.
रमजान के अंत में ईद मनाई जाती है, जो मुस्लिम धर्मावलम्बियों का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है.
रमज़ान के मौके पर स्वस्थ पुरुष और महिलाएं रोज़ा रखते है. दिन उगने से लेकर शाम तक कुछ भी खाया पिया नहीं जाता और शाम होने पर इफ्तार कर रोज़ा खोला जाता है. इस पूरे महीने के दौरान कोई भी व्यसन या गलत काम नहीं किये जाते.
आइये आपको दिखाते है दुनिया भर की खूबसूरत तस्वीरें रमज़ान की