राम, लक्ष्मण, भारत, शत्रुघ्न
रामायण के ये चार प्रमुख पात्र राजा दशरथ और उनकी तीन रानियों कौशल्या,कैकेयी और सुमित्रा की संतान थे. दशरथ के कोई संतान नहीं थी. संतान प्राप्ति के लिए उन्होंने श्रृंगी ऋषि से पुत्रकामेष्टि यज्ञ करवाया.
यज्ञ से प्रकट यज्ञ पुरुष ने एक पात्र दशरथ को दिया. उस पात्र के अवयव को दशरथ ने कौशल्या, कैकेयी और सुमित्रा में बाँट दिया. उस पत्र के अवयव से कौशल्या से राम,कैकेयी से भरत और सुमित्रा से लक्ष्मण और शत्रुघ्न का जन्म हुआ.