जीवन शैली

राखी बांधते वक़्त ये दिव्य मंत्र बोलने से चमत्कारीक लाभ होते है!

रक्षा बंधन का त्यौहार हर भाई बहन के लिए बेहद खास होता है.

राखी का ये कच्चा भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है.

इस बेहद ही खास दिन एक बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और बदले में भाई जीवन भर अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है.

राखी की यह डोर जितनी पवित्र होती है उतनी ही ताकतवर भी.

इसी एक डोर की वजह से भरी सभा में कृष्ण ने द्रोपदी की लाज बचाई थी.

शास्त्रों के मुताबिक रक्षा बंधन के पर्व को मनाने की एक खास विधि है और उससे जुडा मंत्र भी है जो दिव्य और चमत्कारी भी है.

आइए जानते हैं रक्षा बंधन का रक्षामंत्र के बारे में

रक्षा बंधन के दिन सबसे पहले पूजा की थाल में राखी सजाकर अपने ईष्ट देव, भगवान गणेश, शिव और विष्णुजी को राखी अर्पण करें और इस खास मंत्र का उच्चारण करें.

मंत्र – 

‘रक्षा करोतु शुभहेतुरेश्वारी, शुभ्यानिः भद्राणि भी हन्तु चापदः’

अब राखी से सजी उस थाल को लेकर भाई के सामने रखें और उसे तिलक लगाकर इस मंत्र का उच्चारण करते हुए उसकी कलाई में राखी बांधें.

रक्षा बंधन का रक्षामंत्र – 

‘येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः, तेन त्वां अभिबन्धामि रक्षे मा चल मा चल’

मन ही मन इस मंत्र का उच्चारण करते हुई भाई की कलाई पर राखी बांधते समय उसमें तीन गांठ लगाएं. ऐसा करने से भाई को यश, वैभव और सम्मान मिलता है और उसकी कभी हार नहीं होती है. वो जीवन में हमेशा जीतता रहेगा.

यह दोनों मन्त्र रक्षा बंधन का रक्षामंत्र है, जो भाई के जीवन की रक्षा करता है और हर विपति से भाई को बचाता है.

शस्त्रों के अनुसार राखी बंधने की यह सबसे उतम विधि है और इस मंत्र के साथ भाई को राखी बंधने से भाई का जीवन हमेशा सुखी और मंगलमय बना रहता है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago